पल्स पोलियो, मिशन इंद्रधनुष एवं नियमित टीकारण को ले आहूत की गई जिला टास्क फोर्स की बैठक।

पल्स पोलियो, मिशन इंद्रधनुष एवं नियमित टीकारण को ले आहूत की गई जिला टास्क फोर्स की बैठक।

पल्स पोलियो, मिशन इंद्रधनुष एवं नियमित टीकारण को ले आहूत की गई जिला टास्क फोर्स की बैठक।

- जारी किये आवश्यक दिशा निदेश
- सभी बच्चे को मिले पोलियो टीका
- अभियान को सफल बनाने के लिए तालमेल आवश्यक

सहरसा, 22 फरवरी। जिले में 27 फरवरी से पल्स पोलियो अभियान, 07 मार्च से मिशन इंद्रधनुष 4.0 एवं इस दौरान नियमित टीकाकरण को सफल बनाने के लिए जवाहर विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। जिसमें सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. किशोर कुमार मधुप, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था यूनिसेफ के एसएमसी बंटेश नारायण मेहता, मजहरूल हसन, यूएनडीपी के मुमताज खालिद, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, जिले के सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, समेकित बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड के सीडीपीओ एवं हितधारी संगठन के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

जारी किये आवश्यक दिशा निदेश-
जिलाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा पूर्व के अभियानों की समीक्षा करते हुए निदेश दिया गया कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 24 फरवरी तक एवं मिशन इंद्रधनुष 4.0 को सफल बनाने के लिए 25 फरवरी तक जिले के सभी प्रखंडों से सूक्ष्म कार्ययोजना जिला प्रतिरक्षण कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि अभियान का सफल एवं परिणामोद्योतक संचालन होने पाये। उन्होंने बताया पूर्व में संचलित इन अभियानों की तर्ज पर इस अभियान के दौरान भी जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा फैसिलिटेटर, आशा अपनी भूमिका निभायेंगी। कहीं से किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

सभी बच्चे को मिले पोलियो टीका-
जिलाधिकारी  ने बैठक में आये सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सहयोगी संस्था एवं हितधारी संगठनों के प्रतिनिधियों को निदेश देते हुए कहा सभी टीमों को अभियान से पूर्व अच्छी तरह प्रशिक्षित किया जाय ताकि अभियान का सफल क्रियान्वयन हो सके। प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की जाय ताकि सभी बच्चे को समय पर पोलियो का टीका लगाया जा सके।

अभियान को सफल बनाने के लिए तालमेल आवश्यक-
जिलाधिकारी ने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आपसी तालमेल के साथ अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा स्वास्थ्य विभाग की इस महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने में आपकी काफी अहम भूमिका रही है। उम्मीद की जाती है कि इस अभियान के दौरान भी आप सभी आपसी तालमेल के साथ अभियान को सफल बनायेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत चर्चा की गई।