नहीं रहे पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव, पटना के AIIMS में हुआ निधन, समर्थकों में दौड़ी शोक की लहर
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे। पटना के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया है। पप्पू यादव ने ट्वीट के जरिए पिता के निधन के बारे में जानकारी दी। पप्पू यादव ने एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया ........

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे। पटना के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया है। पप्पू यादव ने ट्वीट के जरिए पिता के निधन के बारे में जानकारी दी।
पप्पू यादव ने एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!
इस दुखद घटना से पूरा परिवार सहित बिहार वासी शोक में डूबे हैं। सांसद पप्पू यादव के पितृशोक के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है , पूर्व जिला पार्षद सह उत्पादन समिति के अध्यक्ष मोख्तार प्रसाद गुप्ता, पिपरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अंकुश कुमार सिंह, ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह , छात्र नेता आकाश सिंह राठौड़, पवन सिंह, युवा नेता धीरज सिंह, छात्र नेता पुन्नू सिंह, युवा नेता रौनक त्यागी, नुरैन आलम, मणिभूषण राय, अनिरुद्ध यादव, लक्ष्य सिंह, गयासुद्दीन अंसारी ,हम्माद जफर खान, दीपक कुमार आदि ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव एक महान शिक्षाविद और आनंद मार्ग के प्रमुख प्रचारक थे ,उनके निधन से समाजिक सुधारात्मक विचार के एक युग का अंत हो गया।
(Akash)
What's Your Reaction?






