पटना : ढाका विधायक ने की नए दर से किसानो को भुगतान करने की मांग, मामला चोरमा पकड़ीदयाल ढाका होते फुलवरिया घाट सड़क निर्माण में भूमि अधिग्रहण का

ढाका विधायक पवन जायसवाल (भाजपा) ने बिहार विधानसभा में प्रदर्शन करते हुए बिहार सरकार पर साज़िश के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित भारत माला परियोजना के तहत पूर्वी चम्पारण ज़िला में “चोरमा से पकडीदयाल-ढाका होते फुलवरिया घाट तक.............

पटना : ढाका विधायक ने की नए दर से किसानो को भुगतान करने की मांग, मामला चोरमा पकड़ीदयाल ढाका होते फुलवरिया घाट सड़क निर्माण में भूमि अधिग्रहण  का

पटना, बिहार। ढाका विधायक पवन जायसवाल (भाजपा) ने बिहार विधानसभा में प्रदर्शन करते हुए बिहार सरकार पर साज़िश के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित भारत माला परियोजना के तहत पूर्वी चम्पारण ज़िला में “चोरमा से पकडीदयाल-ढाका होते फुलवरिया घाट तक सड़क निर्माण कार्य” को बाधित करने के उद्देश्य से किसानों को 2023 की जगह 2013 के रेट से ज़मीन अधिग्रहण करने का नियम विरूद्ध नोटिस निर्गत किया गया है, क्योंकि यह ढाका, चिरैया, मधुबन तीन भाजपा विधायको के क्षेत्र गुजरता है।

 विधायक श्री जायसवाल ने बिहार सरकार पर केन्द्र की योजना को बाधित करने तथा किसानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए नए दर से भुगतान का माँग किया।