पटना : रीगा चीनी मिल में गन्ना भेजने हेतु घोड़ासहन में भी पहले की तरह धर्मकांटा की हो व्यवस्था - अभिजीत सिंह 

........ पिछले दिनों स्थानीय नेता प्रभु नारायण के द्वारा घोड़ासहन स्टेशन पर अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकने से सम्बंधित एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को दिया गया। तो दूसरी ओर ढाका विधानसभा से प्रयाशी रह चुके तथा जन अधिकार पार्टी (लोकतान्त्रिक) के पूर्व प्रदेश प्रधान महासचिव अभिजीत सिंह ने .......

पटना : रीगा चीनी मिल में गन्ना भेजने हेतु घोड़ासहन में भी पहले की तरह धर्मकांटा की हो व्यवस्था - अभिजीत सिंह 

26 जनवरी से घोड़ासहन स्टेशन पर ट्रेन रुकने के अधिघोषणा के उपरांत कई नेताओं द्वारा अपने अपने स्तर से अन्य ट्रेनों को रुकवाने तथा सुविधाओं में बिस्तर करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। पिछले दिनों स्थानीय नेता प्रभु नारायण के द्वारा घोड़ासहन स्टेशन पर अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकने से सम्बंधित एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को दिया गया। तो दूसरी ओर ढाका विधानसभा से प्रयाशी रह चुके तथा जन अधिकार पार्टी (लोकतान्त्रिक) के पूर्व प्रदेश प्रधान महासचिव अभिजीत सिंह ने शिवहर सांसद को पात्र के माध्यम से शिवहर लोक सभा क्षेत्र के विकास सहित रेलवे स्टेशन पर सुविधा बढ़ाने की मांग की है। अपने पत्र में श्री सिंह ने बताया है कि रीगा चीनी मिल चालू हो गया है। अब पहले की तरह गन्ने की उठाव घोड़ासहन से भी हो, घोड़ासहन व कुंडवा चैनपुर में भी रैक पॉइंट व काँटा का ब्यवस्था हो। ताकि शिवहर क्षेत्र स्थित घोड़ासहन व इसके आस पास के भी किसान इससे लाभान्वित हो। घोड़ासहन एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, इसलिए यहाँ सभी एक्सप्रेस व महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव हो। सीतामढ़ी से नरकटियागंज दोहरीकरण के दरम्यान घोड़ासहन को एक और प्लेटफॉर्म यानि प्लेटफॉर्म नंबर तीन का निर्माण हो। रेलवे की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया जाये। साथ ही स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर हो रहे अवैध वसूली को बंद किया जाए।