रामगढ़वा । बगरी नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत
पूर्वी चम्पारण, रामगढ़वा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरिया गांव में सोमवार को सुबह करीब गांव स्थित बगरी नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। वही नदी में डूबने से गांव में सनसनी व कोहराम मच गयी। ग्रामीणों के सूचना पर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। उक्त जानकारी देते थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि सूचना पर बैरिया गांव में बगरी नदी में स्नान करने के क्रम में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई हैं। वही मृतक बच्चा अपने ममहर घुमने आया था। जिसका घर आदापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वेलदवरा गांव निवासी शशिकांत राम के पुत्र कुन्दन कुमार है। जिसका उम्र करीब 11 वर्ष की बतायी गई हैं। वही मृतक के नाना का नाम बालदेव राम बतायी गई हैं। मृतक बच्चे का शव को नाव के सहारे निकाली गई। मौके पर थाना एसआई सह थाना प्रभारी अजीत सिंह,शिवम सिंह,सिपाही बल व पंचायत समिति अवधेश चौरसिया सहित ग्रामीण लोग मौजूद थे।