रामगढ़वा। लोक आस्था के महापर्व में छठव्रतियों ने निर्जला रहकर की उपासना, मौके पर पुलिस व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

तीन दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर छठव्रतियों ने निर्जला रहकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पूजा आर्चना किया। तिलावे नदी तट पर श्रद्बालू व एसबीआई के मुख्य प्रबंधक धीरज कुमार व थाना अवर निरीक्षक राम नारायण ओझा ने बताया कि हिंदू लोक आस्था का यह महापर्व यू ही विशेष नहीं बन जाता हैं। मुख्य प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि बिना पुरोहित के शुद्बता की परकाष्ठा के साथ बिना भेदभाव के.........

रामगढ़वा। लोक आस्था के महापर्व में छठव्रतियों ने निर्जला रहकर की उपासना, मौके पर पुलिस व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
रामगढ़वा। लोक आस्था के महापर्व में छठव्रतियों ने निर्जला रहकर की उपासना, मौके पर पुलिस व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)।

तीन दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर छठव्रतियों ने निर्जला रहकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पूजा आर्चना किया। तिलावे नदी तट पर श्रद्बालू व एसबीआई के मुख्य प्रबंधक धीरज कुमार व थाना अवर निरीक्षक राम नारायण ओझा ने बताया कि हिंदू लोक आस्था का यह महापर्व यू ही विशेष नहीं बन जाता हैं।

मुख्य प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि बिना पुरोहित के शुद्बता की परकाष्ठा के साथ बिना भेदभाव के मनाया जाने वाला यह पर्व इन्हीं खास वजहों से महापर्व बन जाता हैं। सूर्य, जल, वायु, प्रकृति समर्पित अन्य पूजा सामग्री के साथ ठेकुआ की खुशबू, पुरुकिया की मिठास सहित लगभग हर फल की समाविष्ट करने वाला यह खास तरह का पहला पर्व बन जाता है।

वही छठ घाट पर बच्चे, बूढ़े, जवान रंग बिरंगी वस्त्र पहनकर घाट को मनभावन बनाते हैं। आज भक्तों ने छठी मईया का प्रसाद को दौरा में सजा माथे पर रख घाट पर लेकर आये।

कुछ लोगो ने अपने मन्नत के अनुसार दंड भी खींचा। घाट पर अस्ताचलगामी भास्कर को अर्घ्य दिया व पूजा अर्चना की। मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से थाना अवर निरीक्षक रामनारायण ओझा, एएसआई अमित कुमार सहित पुलिस व सैफ जवानों ने छठ घाटो पर निरीक्षण किया और शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। 

दूसरी ओर आज ही भारत बनाम आस्ट्रेलिया फाइनल क्रिकेट मैंच होने के कारण छठ पूजा समिति के द्बारा घाट पर ही लाइव टेलिकास्ट के लिए जगह जगह एलसीडी टीवी लगाया था। जिससे भक्तो को पूजा के साथ मैच का आनंद भी मिल सके। इस वर्ष छठ पूजा में चारों तरफ मैंच का खुब चर्चा हुआ।

वही छठ पूजा कार्यकर्ता में अजय प्रसाद, मुन्ना कुमार, गौरीशंकर कुमार, सुनिल गुप्ता, रत्नेश कुमार, मिलन प्रसाद, मुखिया बब्लू साह, देवानंद शर्मा, सरपंच दीपक सिंह, समाजसेवी अरूण कुमार, चुनचुन कुमार, बलराम कुमार, मोहनलाल प्रसाद, नारायण गुप्ता, जटाशंकर प्रसाद (शिक्षक) सहित प्रखंड क्षेत्र के तमाम श्रद्बालू भक्तगण मौजूद थे।