रामगढ़वा : छठ को लेकर थानाध्यक्ष ने कर्मियों को दिया सख्त निर्देश, कहा जाम लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

रामगढ़वा : छठ को लेकर थानाध्यक्ष ने कर्मियों को दिया सख्त निर्देश, कहा जाम लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

पूर्वी चम्पारण, बिहार। 
स्थानीय थाना के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत मंगलवार को थाना के पुलिस कर्मी व चौकीदारों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि छठ महापर्व को लेकर बाजार सहित सभी ग्रामीण इलाकों में सघन गश्ती चलाये व असमाजिक तत्व पर नजर रखने की हिदायत दी। वही शराबबंदी को लेकर कहा कि शराब बिक्री या सप्लाई पर तुरत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बाजारों जब ग्रामीणों को खरीदारी करनी है तो अपनी वाहन को एकत्रित जगहों पर रखकर सुरक्षा स्वयं करें। वाहनों को सड़को के किनारे नही लगाने की ग्रामीणों से अपील की। वही पुलिस गस्ती अभियान में वाहन सड़कों पर जाम दिखी तो वाहन को जब्त कर कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर अवर निरीक्षक राम नारायण ओझा, एएसआई विवेक कुमार,डीएन सिंह,चौकीदार नवल किशोर यादव,संजय सिंह व समाजसेवी राधा मोहन सिंह, पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद,बबलू साह,रीतेश ठाकुर ,अरूण कुमार, चुनचुन कुमार सहित थाना कर्मी मौजूद थे।