रामगढ़वा : प्रखंड क्षेत्र में फिर मिला दो कोरोना पॉजिटिव संक्रमित, बढ़कर हो गई पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज

रामगढ़वा : प्रखंड क्षेत्र में फिर मिला दो कोरोना पॉजिटिव संक्रमित, बढ़कर हो गई पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज

रामगढ़वा से एक संवाददाता

बढ़ते जा रहे कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन को बढ़ गई बैचेनी,एक्शन में होगी चौका चौक  गस्ती अभियान

पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा )।
स्थानीय पीएचसी प्रखंड क्षेत्र में कुल पांच कोरोना पॉजिटिव संक्रमित के मामले लगातार बढ़ने से बाजारों में हड़कंप मची हुई हैं।
वही सोमवार को पीएचसी केन्द्र में 42 लोगों की कोरोना जांच की गई |जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव में से एक प्रखंड के अधिकारी की पत्नी और एक पीएचसी केयर इंडिया के कर्मी है। जिससे प्रखंड के पंचायतों में हड़कंप मच गयी हैं।|प्रखंड में कोरोना मरीज की कुल संख्या पांच हो गई है |
खबर की जानकारी कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रहस्त कुमार ने दी है |उन्होंने बताया कि दोनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है |वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया की सरकार द्बारा लगाए गए नियमों का पालन करें, अन्यथा प्रशासन को एक्शन में आना होगा।। बिना काम के घर से बाहर नहीं निकले अगर कोई आवश्यक काम हो तो मास्क लगाकर घर से निकले|
वही कोरोना पॉजिटिव मरीज धीरे-धीरे बढ़ने से स्थानीय प्रशासन को खामोशी बढ़ जाने से बाजार के गलियों में होगी जबरदस्त मास्क अभियान।
वही थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अब खुले दुकानदारों को खैर नही,सरकार के नियमों की पालन जरूर करें नही तो पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।