रामगढ़वा में शनिवार को बीडीओ व प्रशासन की गस्ती अभियान में शांतिपूर्वक से मना होली पर्व

रामगढ़वा में शनिवार को बीडीओ व प्रशासन की गस्ती अभियान में शांतिपूर्वक से मना होली पर्व

रामगढ़वा से संवाददाता, एम० कुमार

पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़वा में पंडित व ज्योतिष के अनुसार होली महोत्सव पर्व शनिवार को शांतिपूर्वक से मनाया गया। पर्व के उत्सव में बीडीओ मोहम्मद सज्जाद,सीओ मणिभूषण सिंह व थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान सहित सैफ जवान सिपाही ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गस्ती अभियान किया। साथ ही उन्होंने कहा जनताओं से अपील किया कि आपलोग होली पर्व को शांति का परिचय दे। शांतिपूर्वक से होली पर्व को मनाए। वही मौके पर शंकर मंदिर के होली भक्तों ने दोपहर को एक दूसरे को अबीर लाल गुलाल लगाकर गले मिलकर भाईचारा बनाए गए।
     मौके पर मुखिया देवानंद शर्मा,बबलू साह,पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद, सरपंच मुन्ना कुमार, बालकिशोर प्रसाद, समाजसेवी चुनचुन कुमार, अरूण कुमार, कुणाल गुप्ता, राजन कुमार, मुन्ना तुफानो, अशोक कुमार, बिक्की कुमार, बिट्टू कुमार,गोलू कुमार, मोती कुमार, मनोज कुमार,प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, बलराम सर्राफ, सोनू कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद थे।