नून नदी का जलस्तर बढ़ने से चकपहार पंचायत में फिर बाढ़ की संभावना,भारी बारिश से तीन सौ क्विंटल से अधिक मकई की फसल बर्बाद

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नून नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने से चकपहार पंचायत में बाढ़ की संभावना उत्पन्न होती दीख रही है। जानकारी हो कि प्रखंड के गुनाई बसही पंचायत के बाद नून नदी के दोनों किनारों पर बांध नहीं होने से आस-पास के गांव और नदी, दोनों एक जैसे बने हुए हैं। वहीं कई दिनों से लगातार भारी बारिश के कारण चारों ओर का पानी नदी में जाने तथा पश्चिमी चंपारण के वृंदावन चौर से निकलने वाली नून नदी में पहले से भरे हुए पानी के कारण नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है। यदि इसी प्रकार बारिश जारी रही तो नदी का पानी फिर से चकपहार पंचायत में फैल कर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर सकता है। जबकि रजवाड़ा,कमतौल और चकपहार के बीच स्थित चौर में अधिक पानी भर जाने के कारण पकी हुई मकई की तीन सौ क्विंटल से अधिक की फसल डूब कर बर्बाद हो जाने से प्रभावित दर्जनों किसानों में मायूसी छा गई है।