राजद की पांच सदस्यीय टीम मठिया पहुंची

दीपक कुमार सिंह, लौरिया ।
पीड़ीत परिवार को सरकार मुआवजा दे।इस संबंध में मठिया गाँव में शराब से संदिग्ध मौत कि खबर सामने आई थी जिसकोजानकारी के लिए युवा राजद मुकेश यादव के नेतृत्व में जिला महासचिव श्री मुलायम यादव, अभिषेक चौबे पंचायत अध्यक्ष श्री राम और स्थानीय पंचायत समिति प्रतिनिधि श्री मनोज राम जी के मौजूदगी में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और जानकारी ली जिससे पत, श्री यादव ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री महिलाओं को अपमानित करते हुए अशब्द भाषा बोलते हैं और इनके विधायक तो निर्दोष लोगों को जेल में डालने की बात कहते हैं, लेकिन इस 5 मौत का जवाबदेही कौन लेगा क्या सरकार के डॉक्टर तो शराब पीने से मौत बता रहे हैं और प्रशासन इससे इंकार कर रहा इससे साफ पता चल रहा हैं कि डॉक्टर और जिला प्रशासन में मतभेद कि बात हैं, हमारी मांग है कि उच्चित जांच कर आरोपियों पर करवाई करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करने की मांग की
What's Your Reaction?






