समस्तीपुर : पुलिस जैसी वर्दी में बाईक सवार गुंडों ने महिला से चैन एवं अंगूठी लूटा
रामजी कुमार। समस्तीपुर। जिला मुख्यालय में भीड़ भरा चौक पर दिनदहाड़े महिला के गले से चैन एवं हाथ की उंगली से अंगूठी लूटकर गुंडों ने एक ओर आमजनों का होश उड़ा कर रख दिया वहीं पुलिस को खुलेआम चुनौती दे डाला।मामला शहर के विवेक- विहार मुहल्ला का है जहां मुहल्ला निवासी सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर विश्वनाथ राम की पत्नी सह भाकपा माले के महिला संगठन ऐपवा के जिला उपा.......

समस्तीपुर पुलिस जैसी वर्दी में बाईक सवार गुंडों ने महिला से चैन एवं अंगूठी लूटा।
रामजी कुमार।
समस्तीपुर। जिला मुख्यालय में भीड़ भरा चौक पर दिनदहाड़े महिला के गले से चैन एवं हाथ की उंगली से अंगूठी लूटकर गुंडों ने एक ओर आमजनों का होश उड़ा कर रख दिया वहीं पुलिस को खुलेआम चुनौती दे डाला।मामला शहर के विवेक- विहार मुहल्ला का है जहां मुहल्ला निवासी सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर विश्वनाथ राम की पत्नी सह भाकपा माले के महिला संगठन ऐपवा के जिला उपाध्यक्ष नीलम देवी (60) मोहनपुर रोड से श्रीलेदर से चप्पल खरीदकर लौट रही थीं जहां पुलिस जैसी वर्दी में बाईक सवार दो अधेर युवक महिला के पास आकर कहा मैडम ऐसे चैन पहनकर मत चलिए, लगातार घटना घट रही है।
इतना सुनते ही महिला गले की चैन को दुपट्टे से ढ़क लिया। फिर बाईक स्टार्ट करने के बाद झपट्टा मार कर चैन एवं अंगूठी लूट लिया एवं हल्ला करने पर जान से मार देने का धमकी देकर भागने लगा। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए बाईक का कैरियर पकड़कर हल्ला करते हुए खींचने लगी। कुछ देर तक खींचतान हुई लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के डर जाने का लाभ उठाते हुए गुंडें बाईक लेकर फरार हो गया। लूटे गये जेबर करीब 3 भर जिसका कीमत करीब ढ़ाई लाख रूपये बताया गया है। महिला ने 112 पर फोन कर नगर पुलिस को जानकारी दी।
मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की सीसीटीवी खंगाल रही है। भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मुख्यालय में दिनदहाड़े चैन एवं अंगूठी की लूट की घटना वो भी पुलिस जैसी वर्दी में पर चिंता व्यक्त करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कर अपराधियों पर कानूनी कारवाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






