समस्तीपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान में डी सी एल आर स्वयं फाइलेरिया की दवा खाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
बिथान/समस्तीपुर। जिला अंर्तगत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान में भूमि उप समाहर्ता रोसरा अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कुमुद कुमार सिंह से फाइलेरिया कार्यक्रम से संबंधित जानकारी ले तथा स्वय फाइलेरिया की दवा खाकर कार्यक्रम का आगाज किया। यहां बी सी एम प्रणव कुमार ने .......
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान में डी सी एल आर स्वयं फाइलेरिया की दवा खाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
मुकेश कुमार।
बिथान/समस्तीपुर। जिला अंर्तगत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान में भूमि उप समाहर्ता रोसरा अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कुमुद कुमार सिंह से फाइलेरिया कार्यक्रम से संबंधित जानकारी ले तथा स्वय फाइलेरिया की दवा खाकर कार्यक्रम का आगाज किया। यहां बी सी एम प्रणव कुमार ने डी सी एल आर रोसरा को सर्वजन दवा खिलाया। सलहा चन्दन पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी बिथान मोo आफताब आलम ने कार्यकम का शुभारंभ किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमुद कुमार सिंह ने बताया कि एस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ता को लगाया गया। एवम् सुपरवाई जर के रुप में आशा फेसीलेलीटर को लगाया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित आशा कार्यकर्ता और विकास मित्र को अपने सम्बोधन में कहा कि आप लोग समय से सर्वजन दवा का वितरण करें सेवन खिलाने का काम करें। जिस क्षेत्र में दिक्कत हो जानकारी दें। हमलोग उस परिवार से मिलकर सहयोग करेंगें। मौके पर उपस्थित बी एच एम विनय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बी एम सी रामकुमार लाल इत्यादि।