समस्तीपुर : इतिहास शास्त्र के आयाम पुस्तक का भव्य विमोचन
रामजी कुमार। समस्तीपुर। दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा आज जुबली हॉल में डॉ. धर्मेंद्र कुमर द्वारा रचित इतिहासशास्त्र के आयाम पुस्तक का भव्य विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने की। समारोह का शुभारंभ भगवती गीत एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।अतिथियों का स्वागत प्रो. प्रभास चंद्र मिश्र व धर्मेन्द्र कुमर ने शा.......

इतिहासशास्त्र के आयाम पुस्तक का भव्य विमोचन
रामजी कुमार।
समस्तीपुर। दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा आज जुबली हॉल में डॉ. धर्मेंद्र कुमर द्वारा रचित इतिहासशास्त्र के आयाम पुस्तक का भव्य विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने की। समारोह का शुभारंभ भगवती गीत एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।अतिथियों का स्वागत प्रो. प्रभास चंद्र मिश्र व धर्मेन्द्र कुमर ने शाल एवं चादर प्रदान कर किया। पुस्तक के लेखक डॉ. धर्मेंद्र कुमर ने बताया कि यह कृति उनके 30 वर्षों के अध्यापन अनुभव पर आधारित है, जिसे उनके गुरु प्रो. रत्नेश्वर मिश्र की प्रेरणा से रचा गया है।
डॉ. अवनींद्र कुमार झा ने पुस्तक को इतिहास शिक्षकों, छात्रों एवं आम पाठकों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया, विशेष रूप से सोशल मीडिया पर फैल रही ऐतिहासिक भ्रांतियों के संदर्भ में। विशिष्ट अतिथि प्रो. विद्यानाथ झा ने कहा कि प्रत्येक विषय की अपनी शोध विधि होती है, और यह पुस्तक इतिहास के शोधकर्ताओं एवं शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगी। मुख्य अतिथि प्रो. रत्नेश्वर मिश्र ने इतिहास लेखन में हो रहे परिवर्तनों एवं नवीन सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमिताभ कुमार ने किया, धन्यवाद ज्ञापन प्रो. नैयर आज़म ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो. विश्वंभर झा, प्रो. माधव चौधरी, डॉ. हीरानंद आचार्य, डॉ. ऋषि कुमार राय, डॉ. नरेंद्र चौधरी, डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. जमील हसन अंसारी सहित बड़ी संख्या में इतिहास के शिक्षक, शोधकर्ता एवं अन्य विषयों के विद्वान उपस्थित थे। समारोह में अनेक शिक्षाविद, शोधकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?






