समस्तीपुर : आदर्श ग्राम पंचायत राज कुबौलीराम में है बिजली व्यवस्था जर्जर उपभोक्ता सहित जनता परेशान

रामजी कुमार। समस्तीपुर/पूसा। जिले के समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत, पूसा प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायतराज कुबौलीराम की जनता, पंचायत के मुखिया बिजली के जर्जर तार, खराब ट्रांसफार्मर, लो वोल्टेज इश्यू सहित कई समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के पास आवेदन दे-दे कर परेशान हो चुके हैं। विभागीय कर्मचारी, जिम्मेवार अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेगता। बिधुत सहायक अभि......

Feb 20, 2025 - 04:42
Feb 21, 2025 - 01:05
 0
समस्तीपुर : आदर्श ग्राम पंचायत राज कुबौलीराम में है बिजली व्यवस्था जर्जर उपभोक्ता सहित जनता परेशान

आदर्श ग्राम पंचायत राज कुबौलीराम में है बिजली व्यवस्था जर्जर उपभोक्ता सहित जनता परेशान।

कुबौलीराम पंचायत के वार्ड 04 मे पूराने जर्जर एवं कौभर तार LT नया लगाने की मांग कर रहे हैं उपभोक्ता।

रामजी कुमार।

समस्तीपुर/पूसा। जिले के समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत, पूसा प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायतराज कुबौलीराम की जनता, पंचायत के मुखिया बिजली के जर्जर तार, खराब ट्रांसफार्मर, लो वोल्टेज इश्यू सहित कई समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के पास आवेदन दे-दे कर परेशान हो चुके हैं। विभागीय कर्मचारी, जिम्मेवार अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेगता। बिधुत सहायक अभियंता बिधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय, पूसा समस्तीपुर को कुबौलीराम कि वार्ड 4 की जनता, बिद्युत उपभोक्ता घनी आबादी परिक्षेत्र में पूर्व कई दशकों पहले सिंगल फेज सप्लाई तार को दुरुस्त करने पूराने जर्जर एवं कौभर तार LT को नया लगाने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन में 07/07/2020 में भी समस्या को लेकर आवेदन देने की बात कही गई है। आवेदन दिए सालों बीत जाने के बाद भी किसी तरह की व्यवस्था नहीं बदलने पर जनता में आक्रोश होने की भी बात कही गई है। इधर आदर्श ग्राम पंचायत राज कुबौलीराम पंचायत के मुखिया रामबाबू सिंह ने भी विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालय समस्तीपुर को पत्रांक 08 दिनांक22/12/2024 में पत्र जारी कर पंचायत के वार्ड 4 के बिजली कि समस्या से अवगत कराते हुए एव समाधान करने की बात कही है। मुखिया रामबाबू सिंह ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि 25 साल से अधिक के राजनीतिक अनुभव में इसे बेकार स्थिति कभी नहीं देखा किसी भी विभाग के अधिकारी पदाधिकारी किसी भी काम को ना तो देख रहे हैं ना ही सुन रहे हैं। बिजली विभाग इन सब में अव्वल है। जितनी भी सरकारी एजेंसियां हैं सारे काम में लापरवाही कर रही है। उन्होंने पंचायत में पानी सहित कई अन्य समस्याओं को भी रखा। पूछे जाने पर संबंधित विद्युत अभियंता ने बताया कि काम को एजेंसी को दिया जा चुका है, बहुत जल्द ही काम को पुरा कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Ramjee Kumar Mr. Ramjee Kumar S/O- Madan Kumar Niraj, AT+PO- Malikaur, Via- Dighara, Thna- Pusa, Samastipur- 848115 ramjeemalikaur@gmail.com Mobile Number-9525909590