समस्तीपुर : जन्म के एक घंटे में जरूरी है शिशु को स्तनपान करानाः डॉ. राकेश

पूसा/समस्तीपुर। अनुमंडल अस्पताल पूसा में सोमवार को विश्व स्तनपान एवं स्टॉप डायरिया कैंपेन का आयोजन किया गया। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्तनपान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर उपाधीक्षक ने कहा कि जन्म के एक घंटे के .......

समस्तीपुर : जन्म के एक घंटे में जरूरी है शिशु को स्तनपान करानाः डॉ. राकेश

जन्म के एक घंटे में जरूरी है शिशु को स्तनपान करानाः डॉ. राकेश

रामजी कुमार।

पूसा/समस्तीपुर। अनुमंडल अस्पताल पूसा में सोमवार को विश्व स्तनपान एवं स्टॉप डायरिया कैंपेन का आयोजन किया गया। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्तनपान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर उपाधीक्षक ने कहा कि जन्म के एक घंटे के अंदर शिशु को स्तनपान जरूरी है। उन्होंने महिलाओं से बोतल से दूध पिलाने से परहेज करने पर बल देते हुए कहा कि यह काफी नुकसान देह एवं खतरनाक है। इससे शिशु में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। शिशु में दस्त की समस्या बढ सकती है। वहीं डायरिया उन्मूलन पखवारा को शत-शत सफल करने, ओआरएस का घोल बनाने, हाथो की सफाई से फायदे एवं हाथों की सफाई के तरीके, जिंक टैबलेट के उपयोग आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर डॉ. नूतन, डॉ. रामबाबू प्रसाद, प्रबंधक राजपाल, बीसीएम मो. शमीम, पिरामल के केशव कुमार, जीएनएम, आशा एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।