समस्तीपुर : पूसा कृषि विश्वविद्यालय के किसान मेले में शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड ने किया किसानो को जागरूक
रामजी कुमार। समस्तीपुर। डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेले में शिव शक्ति एग्री टेक लिमिटेड ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को जागरुक करते हुए डिविजनल सर्विस मैनेजर सुजीत कुमार सिंह ने किसानों को.....

किसान मेले में शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड ने किया किसानो को जागरूक।
किसानों को कि अपनी और आकर्षित कर दिए नई तकनीक के बारे में जानकारी।
रामजी कुमार।
समस्तीपुर। डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेले में शिव शक्ति एग्री टेक लिमिटेड ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को जागरुक करते हुए डिविजनल सर्विस मैनेजर सुजीत कुमार सिंह ने किसानों को मृदा संरक्षण के साथ कार्बनिक खेती के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती से हटकर वाणिज्यकी खेती को अपनाना होगा इस दिशा में कंपनी के उत्पाद टिशु कल्चर सागवान एवं महोगनी को लगाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं वहीं मेले में आए किसानों को कंपनी की ओर से सॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया मौके पर कंपनी के कृषि अधिकारी अभय रंजन जयप्रकाश तिवारी, रितेश कुमार, सिंह मौजूद रहे।
नवभारत फर्टिलाइजर जैविक खेती को दे रहा बढ़ाव
इधर राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा जिला समस्तीपुर के प्रांगण में आयोजित कृषि मेला में नवभारत फर्टिलाइजर एलएलपी कंपनी के द्वारा एक स्टॉल लगाया गया। जिसमें कंपनी के वरिष्ठ सेल्स अधिकारी रविंद्र कुमार, सर्विस हेड सुमन कुमार एवं प्रणव कुमार आदि उपस्थित थे । इन्होंने जैविक खेती तथा कंपनी के जैविक उत्पाद विजया ग्रोमिन ,विजेता,विंज्यम बीवी की जेम्स बॉन्ड आदि प्रोडक्ट से होने वाले विभिन्न लाभ तथा उनके उपयोग से किस प्रकार मृदा का स्वास्थ्य बना रहता है इसकी विस्तृत जानकारी मेला में आए हुए किसान को दिया।
What's Your Reaction?






