बड़ी रेल हादसा होने से टली सप्तक्रांति एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप

Apr 3, 2021 - 06:08
Apr 3, 2021 - 14:41
 0
बड़ी रेल हादसा होने से टली सप्तक्रांति एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप

शुक्रवार की रात बड़ी रेल हादसा होने से टल  गयी। आनंद विहार से मुज्जफरपुर आ रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 02558 लखनऊ आने से पहले काकोरी के पास दो हिस्सों में बट गई। गार्ड की सूचना पर करीब एक किलोमीटर आधी ट्रेन लेकर आगे निकल चुके ड्राइवर ने ट्रेन रोकी। गार्ड ने जब घटना की सूचना से रेलवे कंट्रोल रूम को अवगत कराया तो हड़कंप मच गया। तेज झटके के साथ ट्रेन अचानक रुकी तो यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना अभी नहीं है। देर रात तक ट्रेन की कपलिंग जोड़ने का काम चल रहा था।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने पूरी घटना के जांच के निर्देश दिए हैं। लखनऊ में ही ड्राइवर व गार्ड के बयान दर्ज किए जाने की बात डीआरएम ने बताई है। रेलवे अफसरों के मुताबिक सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात 10:45 बजे लखनऊ आती है। दस मिनट ठहराव के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो जाती है। परिचालन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि रात 9:42 बजे के आसपास सप्ताक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दो कोचों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कपलिंग काकोरी पार होते ही खुल गई। ट्रेन में सामान्य कपलिंग लगी हुई थी। sm

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 2
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 3
Wow Wow 0