सासाराम से पैदल चलकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा रक्सौल से नेपाल में घुसते 8 लोग पकड़ाए
रक्सौल।अनिल कुमार। भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील होने के बावजूद भी दोनों देशों के लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए एक-दूसरे देश में जाने की कोशिश में लगे हुए हैं। फिर एक ऐसी ही घटना बुधवार को भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 390/28 प्रेम नगर स्थित मैत्री पूल पर मिली।
इस सम्बन्ध में सहायक सेनानायक राजकुमार कुमावत ने बताया कि बिहार के सासाराम से 8 नेपाली नागरिक अवैध रूप से रक्सौल के रास्ते नेपाल में घुसने के प्रयास में थे। उन्हें देख सीमा पर तैनात एसएसबी सेना के जवानों में हवलदार संजीव कुमार गुज्जर, जीडी कवीन्द्र कुमार रॉय व चेतन कुमार ने उन्हें देख लिया और उसे अपनी अभिरक्षा में लेते हुए उन्हें कोरन्टीन सेंटर शहर के हजारीमल उच्च विद्यालय में लेकर आये। जहाँ लोगों ने बताया कि वे लोग सासाराम में काम करते थे।
जब उनका पैसा खत्म हो गया तो वे पैदल चलकर वहाँ से रक्सौल पहुँचे और अब अपने घर जाने वाले थे। उक्त व्यक्ति अपने घर नेपाल के लहान स्थित सिसवानी, गनेशपुर सिरहा, सप्तरी लालपत्ति, डंगराही शम्भूनाथ व सप्तरी बिरनगर जाने वाले थे। फिल्हाल वे कोरन्टीन में हैं।
What's Your Reaction?






