एक महिला को उसके पड़ोसी द्वारा पीट पीट कर हत्या कर उसके लाश घर में ही टांग दिए जाने से फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में

सागर कुमार,,सीतामढी,,
सीतामढी (रुन्नीसैदपुर) :- थाना क्षेत्र के प्रेम नगर पंचायत के बहुरि टोला में 27 वर्षीय एक विवाहिता को पीट पीट कर हत्या कर हाथ और पैर बांधकर घर में टांग दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आने से थाना क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार हरिंदर दास जो कि मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को 10:00 बजे गेहूं कटनी करने खेत में गया था। इसी बीच ग्रामीणों ने उसे सूचना दी कि उसके घर मे उसकी पत्नी के साथ कुछ घटना घट गया है। जिस पर वह खेत से भागते भागते घर आया। जहां उसके घर में बाहर से ताला लगा हुआ था। ग्रामीणों के सहयोग से जब उसने ताला तोड़कर अंदर गया तो देखा कि उसकी 27 वर्षीय पत्नी उर्मिल देवी का हाथ पैर बंधा हुआ है और उसका शव घर में टंगा हुआ था। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। जिसकी सूचना उन्होंन स्थानीय थाने को दी। सूचना पाकर मानिकचौक ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वही लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।
एक प्रत्यक्षदर्शी राम बाबू दास ने बताया कि हम वहीं पर अपने निजी काम से गए थे। उसने उस घर से लाल साड़ी पहने हुए उसी के पड़ोसी सोनफी दास की पतोहू कृष्णा देवी एवं एक अन्य महादेव दास का बेटा संजीव दास को उस घर से भागते हुए देखा है। मृतका के पति ने बताया कि घरारी के झगड़े को लेकर सोनफी दास एवं उसकी पतोहू कृष्णा देवी के साथ महीनों से झगड़ा चलता आ रहा है। प्रेम नगर ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।मृतिका के एक 3 वर्षीय पुत्री सलोनी व 2 वर्षीय पुत्र अंशु है। वही उसके ससुर की मृत्यु हो चुकी है।
What's Your Reaction?






