Sheohar :- आग लगने से घर में मौजूद समानों के साथ 10-बकरियाँ जलकर हुई राख
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) शिवहर :- जिला के तरियानी अंचल अन्तर्गत कुम्हरार पंचायत के ताजपुर गांव में दिवाली की रात अचानक से घर में लगी आग जिससे घर की सारी सामाग्री सहित 10-बकरियाँ जलकर.....

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)
शिवहर :- जिला के तरियानी अंचल अन्तर्गत कुम्हरार पंचायत के ताजपुर गांव में दिवाली की रात अचानक से घर में लगी आग जिससे घर की सारी सामाग्री सहित 10-बकरियाँ जलकर हुई राख ग्रामीणों का कहना हैं की जिस घर में आग लगी हैं वो घर गांव से हटकर होने से गांव के लोग जबतक पहुँचे तबतक सारी सामाग्री जलकर राख हो गई।
What's Your Reaction?






