शिवहर : बेलवा पंचायत के डाटा ऑपरेटर को मारी गोली

शिवहर : बेलवा पंचायत के डाटा ऑपरेटर को मारी गोली
शिवहर : बेलवा पंचायत के डाटा ऑपरेटर को मारी गोली

शिवहर पूरनहिया थाना क्षेत्र के बेदौल बाज वार्ड नंबर- 10 निवासी मनोज कुमार सिंह पिता मुक्तिनाथ सिंह को सीतामढ़ी के कुसुमारी के पास देवी स्थान के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल मनोज कुमार सिंह बेलवा पंचायत के डाटा ऑपरेटर भी है। मनोज कुमार सिंह को बाया हाथ के केहुनी पर गोली लगी है। इलाज के लिए सीतामढ़ी डॉक्टर वरुण के यहां ले जाया गया है। पूरनहिया थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि सीतामढ़ी जिले अंतर्गत कुशमारी क्षेत्र में देवी स्थान के पास घटना घटित हुई है।