Sheohar :- लहरिया कट के चक्कर में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर, दो घायल, एक की हालत गंभीर

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) शिवहर :- जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के सरवरपुर स्कूल के पास एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। यह हादसा बाइक को लहरिया कट लेने के कारण हुई। इस टक्कर में दो मोटरसाइकिल आपस में बुरी तरह टकरा गईं। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक ......

Nov 2, 2024 - 03:02
Nov 2, 2024 - 16:44
 0
Sheohar :- लहरिया कट के चक्कर में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर, दो घायल, एक की हालत गंभीर

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

शिवहर :- जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के सरवरपुर स्कूल के पास एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। यह हादसा बाइक को लहरिया कट लेने के कारण हुई। इस टक्कर में दो मोटरसाइकिल आपस में बुरी तरह टकरा गईं। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक चालक ने लहरिया कट लगाते हुए तेज गति से अचानक सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियाँ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने राहत कार्य में मदद की।पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा और लहरिया कट से बचने की अपील कर रहे हैं। जिससे भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0