शिवहर : पूर्व सांसद हरीकिशोर सिंह उर्फ हरि बाबू की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई
शिवहर :- जिले के चमनपुर गांव में शिवहर के तीन बार के सांसद रहे स्वर्गीय हरीकिशोर सिंह उर्फ हरी बाबू की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई है। 1971 में कांग्रेस पार्टी से पुपरी लोकसभा क्षेत्र से तथा 1989 एवं 1991 में जनता दल से शिवहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने वाले स्वर्गीय हरीकिशोर सिंह 28......
शिवहर :- जिले के चमनपुर गांव में शिवहर के तीन बार के सांसद रहे स्वर्गीय हरीकिशोर सिंह उर्फ हरी बाबू की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई है।
1971 में कांग्रेस पार्टी से पुपरी लोकसभा क्षेत्र से तथा 1989 एवं 1991 में जनता दल से शिवहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने वाले स्वर्गीय हरीकिशोर सिंह 28 अगस्त 2013 को दिल्ली के एक अस्पताल में हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया था।
प्रधानमंत्री बीपी सिंह के सरकार में विदेश राज्य मंत्री के पद को सुशोभित करने वाले हरी बाबू निधन के समय बिहार राज्य योजना पर्षद की उपाध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे थे।
2 जून 1934 को जन्मे शिवहर के पूर्व सांसद स्व हरिकिशोर सिंह की प्रारंभिक शिक्षा डुमरी कटसरी प्रखंड के फुलकहां गांव से हुई थी तथा नवाब हाई स्कूल होते हुए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर वे सीरिया में भारत के राजदूत पद को सुशोभित किया था। चेयरमैन रेलवे कन्वेंशन कमेटी के भी हुए सदस्य रहे। कॉमनवेल्थ विदेश मंत्रियों के सम्मेलन साउथ अफ्रीका में भाग लिए थे।
शिवहर के पूर्व सांसद हरि किशोर सिंह उर्फ हरी बाबू ने देश प्रदेश नामक एक पुस्तक, भारत के तीन सपूत तथा हिस्ट्री ऑफ प्रजा सोशलिस्ट पार्टी पर पुस्तक भी लिखी थी, इसमें खाड़ी देशों की समस्या, भारत की विदेश नीति व अमेरिका की राजनीति हालात पर विस्तार से लिखा था।
उनके पुण्यतिथि के अवसर पर मुखिया चमनपुर मुकेश कुमार सिंह, शिक्षक दिलीप कुमार सिंह , जिले के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक स्वर्गीय डॉक्टर शालिग्राम सिंह के पुत्र डॉ अभिषेक कुमार , ग्रामीण कृष्ण नंदन सिंह, दीप नारायण सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, भाग्य नारायण सिंह, नथुनी ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य मृत्युंजय कुमार सिंह, जदयू नेता विजय विकास, पंचायत समिति, सहित गणमान्य लोग स्मारक स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की है।