शिवहर : चमनपुर मुखिया एवं उनके बड़े भाई शिक्षक दिलीप कुमार सिंह ने पंचायत सरकार भवन को ले 30 डिसमिल जमीन सरकार के नाम की

शिवहर---- पंचायत के प्रति समर्पित चमनपुर मुखिया मुकेश कुमार सिंह एवं उनके बड़े भाई शिक्षक विजयेश कुमार सिंह उर्फ दिलीप कुमार सिंह ने आज 30 डिसमिल जमीन पंचायत सरकार भवन को लेकर राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री.......

शिवहर : चमनपुर मुखिया एवं उनके बड़े भाई शिक्षक दिलीप कुमार सिंह ने पंचायत सरकार भवन को ले 30 डिसमिल जमीन सरकार के नाम की

चमनपुर मुखिया एवं उनके बड़े भाई शिक्षक दिलीप कुमार सिंह ने पंचायत सरकार भवन को ले 30 डिसमिल जमीन सरकार के नाम की

डीएम ने पाग पहनाकर किया भु-दाता का स्वागत 

आम जनता ने मुखिया मुकेश कुमार सिंह एवं शिक्षक दिलीप कुमार सिंह को चमनपुर चौक पर गाजा बाजा के साथ किया स्वागत, पहनाया फूलों की माला, की फूलों की बारिश 

शिवहर---- पंचायत के प्रति समर्पित चमनपुर मुखिया मुकेश कुमार सिंह एवं उनके बड़े भाई शिक्षक विजयेश कुमार सिंह उर्फ दिलीप कुमार सिंह ने आज 30 डिसमिल जमीन पंचायत सरकार भवन को लेकर राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री कर दी है।

पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए चमनपुर पंचायत में अब रास्ता साफ हो गया। इस बाबत जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने अपने कार्यालय कक्ष में भू-दाता मुखिया मुकेश कुमार सिंह एवं उनके बड़े भ्राता शिक्षक विजयेश कुमार उर्फ दिलीप सिंह को पाग पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया है। 

जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्री ने बताया है कि शिवहर जिले में जून 2025 से पहले सभी 53 पंचायत में पंचायत सरकार भवन बन जाएगा। शिवहर जिले में अब तक 50 पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिन्हित हो चुका है जिसमें से आठ बनकर तैयार है। 22 पंचायत सरकार भवन बन रहा है।

डीएम ने बताया है कि पंचायत सरकार भवन से पंचायत का काम पंचायत में ही निष्पादन होता है। आम जनता को सहूलियत मिलती है। जिले के अटकोनी, कमरौली तथा अंबा दक्षिणी पंचायत में पंचायत सरकार भवन को लेकर भूमि चिन्हित किया जा रहा है।

मुखिया चमनपुर मुकेश कुमार सिंह एवं उनके बड़े भ्राता शिक्षक दिलीप कुमार सिंह ने कहां है कि पंचायत के विकास के लिए मैं समर्पित हूं पंचायत की जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराएं,मेरी यही आंतरिक इच्छा है।