शिवहर : हमारा मुखिया कैसा हो चमनपुर मुखिया मुकेश कुमार सिंह जैसा हो, के नारे लगाए गए

शिवहर---- समाज एवं पंचायत के विकास को लेकर समर्पित चमनपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार सिंह एवं उनके बड़े भाई शिक्षक दिलीप कुमार सिंह ने आज 30 डिसमिल जमीन पंचायत सरकार भवन के लिए राज्यपाल के नाम करते हुए बताया है कि पंचायत के जनता को पंचायत में ही हर समस्या का समाधान......

शिवहर : हमारा मुखिया कैसा हो चमनपुर मुखिया मुकेश कुमार सिंह जैसा हो, के नारे लगाए गए

शिवहर---- समाज एवं पंचायत के विकास को लेकर समर्पित चमनपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार सिंह एवं उनके बड़े भाई शिक्षक दिलीप कुमार सिंह ने आज 30 डिसमिल जमीन पंचायत सरकार भवन के लिए राज्यपाल के नाम करते हुए बताया है कि पंचायत के जनता को पंचायत में ही हर समस्या का समाधान हो इसी उद्देश्य से मैंने रजिस्ट्री की है।

तकरीबन 55 लाख रुपए की उक्त जमीन पंचायत सरकार भवन को देते हुए उन्होंने कहा है कि मैं हमेशा गरीबों जरूरतमंदों को सेवा करता रहता हूं। 

शिक्षक दिलीप कुमार सिंह के द्वारा इससे पूर्व भी चमनपुर हाथा पर वार्ड नंबर 3 में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के लिए तीन कट्ठा जमीन दान किया था,वही बायोगैस प्लांट के लिए भी जमीन दिया था तथा ब्रह्मस्थान, राजदेवी माता, देवी स्थान पर निजी कोष से मंदिर भी बनाया गया है।

गौरतलब हो कि पंचायत में जरूरतमंदों के बीच हमेशा खड़ा रहने वाले मुखिया एवं उनके बड़े भाई के द्वारा हमेशा मदद करते देखा जाता है ।पंचायत के गरीब लोगों को मृत्यु होने पर 5000 नगद, गरीब एवं जरूरतमंदों के लड़कियों की शादी में 5000 दिया जाता रहा है।

आज उनके द्वारा पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन रजिस्ट्री करने पर पंचायत के सैकड़ो लोगों ने चमनपुर चौक पर फूल माला पुणेकर स्वागत किया तथा गाजा बाजा के साथ उनके घर तक जुलूस की तरह ले जाया गया। हमारा मुखिया कैसा हो मुकेश कुमार सिंह जैसा हो किनारे लगाए गए।