शिवहर : लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) की समीक्षा बैठक
आज दिनांक : - 15/07/24 को लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के समीक्षा बैठक शिवहर जिला अतिथि गृह मे जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय के अध्यक्षता मे हुई कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्र ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैशाली सांसद श्रीमती वीणा देवी जी, ने संगठन समीक्षात्मक बैठक कर संगठन को और मजबूत बनाने कि जरुरत है हम सभी को 2025 मे बिहार.......
आज दिनांक : - 15/07/24 को लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के समीक्षा बैठक शिवहर जिला अतिथि गृह मे जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय के अध्यक्षता मे हुई
कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्र ने किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैशाली सांसद श्रीमती वीणा देवी जी, ने संगठन समीक्षात्मक बैठक कर संगठन को और मजबूत बनाने कि जरुरत है हम सभी को 2025 मे बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को गांव गांव तक पहुंचाना है और बंडी लड़ाई लड़नी है और अपना 100% स्टाईक बरकरार रखना है साथ ही सासंद महोदया ने लोजपा रामविलास के कार्यकर्ता को 2024 के लोकसभा चुनाव मे समर्पित भाव से कार्य करने के लिए बहुत बहुत बधाई दिया और सभी कार्यकर्ता को सम्मान प्रशस्ति पत्र वितरण किया
साथ ही तीन लोगों ने विकास कुमार सुधीर कुमार और दुर्गेश कुमार तिवारी ने सासंद महोदया के समक्ष लोजपा का सदस्यता ग्रहण किया
सासंद महोदया ने बाबा भूनेश्वर नाथ महादेव का पुजा अर्चना कर शिवहर सहित समस्त बिहारवासी के लिए मंगलकामना की मौके पर शिवहर का महिला जिला अध्यक्ष गीता देवी जी ,सरीता देवी राजु वर्मा जी , कृष्ण कुमार झा जी , डाक्टर प्रभात कुमार झा, रौशन लाला मुकेश कुमार असु कुमार रघुनाथ पांडेय राजु मिश्र अजय शर्मा जितेन्द्र सिंह भागीरथ पासवान सियावर पासवान सीताराम साह जितेन्द्र ठाकुर शिवजी सिंह विजय पासवान अजय भगत नितेश आस्थाना अजीत कुमार मनोज उपाध्या निशांत झा आदी कार्यकर्ता गण उपस्थित