शिवहर : नव निर्वाचित MLC वंशीधर ब्रजवासी के जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए शिक्षक हुए एकत्रित, मनाया जश्न

शिवहर : नव निर्वाचित MLC वंशीधर ब्रजवासी के जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए शिक्षक हुए एकत्रित, मनाया जश्न

शिवहर--- डिसमिस शिक्षक नेता सह MLC प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवासी ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में बिहार विधान परिषद सदस्य के पद पर जीत दर्ज की हैं। वे नव निर्वाचित MLC बन गए हैं।

इस बाबत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र चंद्र एवं शिक्षक संघ बिहार के जिला इकाई शिवहर के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में नवाब हाई स्कूल में एकत्रित होकर जश्न मनाया है एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा गुलाल लगाकर हर्ष व्यक्त किया गया।

बताया है कि अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जन सुराज समर्थित प्रत्याशी डॉ. विनायक गौतम को लगभग 12700 मतों से मात दी। 

   वहीं राजद प्रत्याशी गोपी किशन तीसरे स्थान प्राप्त किया जबकि जदयू प्रत्याशी अभिषेक कुमार झा चौथे स्थान पर रहें। 

    शिवहर जिला के शिक्षक श्री नबाब उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवहर में एकत्रित होकर शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर डिसमिस शिक्षक वंशीधर ब्रजवासी के नव निर्वाचित MLC बनने पर खुशी मनाया गया। 

    बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ शिवहर के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र चन्द्र ने नव निर्वाचित MLC को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं वहीं जिला सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि शिक्षकों के संघर्ष की जीत हैं। 

     वहीं परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ शिवहर के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव एवं जिला सचिव दिनेश कुमार पासवान ने भी परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी को नव निर्वाचित MLC बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं। 

     वहीं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव मो. शर्फुदीन ने डिसमिस शिक्षक नेता के MLC बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने का काम किए। इस जीत के लिए शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाई देने का काम किया। 

   इस मौके पर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार तिवारी, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिवहर प्रखण्ड के प्रखण्ड संयोजक पवन कुमार, लाल बाबू, जग लाल राम, नरेन्द्र कुमार सहनी, रतन लाल कुमार, मो. कमरुल होदा, सरफराज आलम मंसूरी, श्याम बाबू एवं अरविंद कुमार पासवान सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।