टोटो पलटने से दुकान का समान क्षतिग्रस्त, दुकानदार बाल बाल बचे।

टोटो पलटने से दुकान का समान क्षतिग्रस्त, दुकानदार बाल बाल बचे।
रामजी कुमार।
समस्तीपुर। कृषि बाजार समिति के पास सड़क के किनारे रविवार क़ो सड़क के एक टोटो के पलटने से पति पत्नी बाल बाल बचे। मगर दुकान का सारा समान बर्बाद हो गया। बगल के दुकानदारों के कारण दोनो की जान बच सकी। मामला क़ो शांत किया गया। मिली जानकारी के अनुसार लिट्टी, कचरी आदि की दुकान पर रविवार टोटो पलट गया जिससे सारा सामान वर्तन में रखा गिर पड़ा करही में रखा तेल गिरने से बच गया, जिससे अनहोनी घटना होने से बच गई। भाग अच्छा था कि किसी प्रकार का कोई अनहोनी घटना घटित नहीं हुई। इसके बाद बर्बाद हुए सामान का पैसा देने के बाद मामला शांत हुआ। बगल में मथुरापुर थाना क़ो भनक तक नही लगी, जबकि रविवार के दिन जाम के कारण पुलिस क़ो सड़क पर रहना चाहिए था।
What's Your Reaction?






