सीतामढी :- खेत में धान की रोपनी कराकर लौट रहे युवक गढ्ढे के पानी में डूबा, मौत, परिवार में कोहराम मचा
सीतामढ़ (बैरगनिया) :- थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत अंतर्गत भटौलिया गांव स्थित खेत में धान रोपने गये एक युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत का कारण गहरे पानी बताया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के वार्ड नंबर सात निवासी मधुकांत झा के 35 वर्षीय पुत्र राजेश झा के रूप में की गई है। मृत युवक अपने पूरे परिवार एवं अपने पिता के साथ बिहार से बाहर पटियाला में रहकर......

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढ़ (बैरगनिया) :- थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत अंतर्गत भटौलिया गांव स्थित खेत में धान रोपने गये एक युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत का कारण गहरे पानी बताया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के वार्ड नंबर सात निवासी मधुकांत झा के 35 वर्षीय पुत्र राजेश झा के रूप में की गई है। मृत युवक अपने पूरे परिवार एवं अपने पिता के साथ बिहार से बाहर पटियाला में रहकर रोजी-रोटी कमाता था। मृतक के पिता मधुकांत झा पटियाला में मंदिर एवं यजमानों के यहां पूजा पाठ कराते थे, जबकि राजेश झा वहां मजदूरी करते थे। परिजनों ने बताया कि मृतक के ससुराल में शादी विवाह का आयोजन था, जिसमें शामिल होने हेतु वे अपने अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ पटियाला से यहां आए थे। विवाह का आयोजन आगामी 10 जुलाई को होने के कारण वह अपने घर परसौनी आ गये थे। बारिश होने के कारण वह अपने खेत में धान रोपने गए थे। रोपनी सोहणी कर लौटने के क्रम में वह खेतों के रास्ते ही पानी से भरे
हुए गढ़े( नासी )पारकर घर आ रहे थे। इसी बीच भटौलिया रिंग बांध के पास नासी पार करने में अचानक पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए। उन्हें तैरना भी नहीं आता था। जिस कारण उनकी तत्क्षण मौत हो गई। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। और नाव के सहारे स्थानीय गोताखोरों के द्वारा मृतक के शव को पानी से बाहर निकला गया। घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी रंजीत कुमार ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि जल्द ही उपलब्ध कराने की बात कही है। वही वे मीडिया के माध्यम से आम लोगों को सतर्क और सावधान करते हुए कहा कि बरसात एवं बाढ़ में कोई भी व्यक्ति पानी में कहीं नहीं जाए क्योंकि अपने-अपने परिवार के लिए हर एक व्यक्ति की जान अमूल्य है। मृतक अपने पीछे पत्नी चांदनी झा, 15 वर्षीय पुत्र अंकित झा एवं 11 वर्षीया पुत्री अंकिता झा को छोड़ गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। और पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर पूरा हाल है।
What's Your Reaction?






