सीतामढी :- शांति पूर्वक संपन्न हुआ सीतामढ़ी प्रेस क्लब का चुनाव, खुशी की माहौल

सीतामढी :- महीनो से हो रस्सा कसी के बीच बीते बुधवार को सीतामढ़ी प्रेस क्लब की चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हो गई। अध्यक्ष पद पर राकेश रंजन उर्फ पंकज को 44 मत, भरत कुमार चौबे को 28 मत एवं केशव आनंद को 19 मत प्राप्त हुआ। इस तरह से राकेश रंजन ने अपनी बढ़त बनाते हुए इन्हें 16 मत से विजई घोषित किया गया।वही सचिव पद आदित्यानंद आर्य उर्फ गौरव को 49, वोट, हिमांशु शेखर को 42 मत प्राप्त हुए। इस तरह से गौरव कुमार को 07 मत से विजय घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद को लेकर खड़े......

सीतामढी :- शांति पूर्वक संपन्न हुआ सीतामढ़ी प्रेस क्लब का चुनाव, खुशी की माहौल

राम सागर प्रसाद, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढी :- महीनो से हो रस्सा कसी के बीच बीते बुधवार को सीतामढ़ी प्रेस क्लब की चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हो गई। अध्यक्ष पद पर राकेश रंजन उर्फ पंकज को 44 मत, भरत कुमार चौबे को 28 मत एवं केशव आनंद को 19 मत प्राप्त हुआ। इस तरह से राकेश रंजन ने अपनी बढ़त बनाते हुए इन्हें 16 मत से विजई घोषित किया गया।वही सचिव पद आदित्यानंद आर्य उर्फ गौरव को 49, वोट, हिमांशु शेखर को 42 मत प्राप्त हुए। इस तरह से गौरव कुमार को 07 मत से विजय घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद को लेकर खड़े उम्मीदवार दीपक कुमार 48 मत प्राप्त हुए एवं राकेश कुमार राज को 41 मत प्राप्त हुए। इस तरह से दीपक कुमार को 07 मत से विजय घोषित किए गए। सदस्य कार्यकारणी पद दया शंकर (अधिवक्ता) को 57 मत, उमा शंकर यादव जी को 54 मत प्राप्त हुआ, अवध बिहारी उपाध्याय उर्फ बाबा जी को 53 मत, तथा फणींद्र कुमार झा को 53 मत प्राप्त हुआ , अविनाश कुमार उर्फ शशि को 51 मत, मो फिरोज को 32 मत प्राप्त हुआ, के के झा को 17, मो सदरे आलम नोमानी जी को मात्र 07 मत प्राप्त हुआ। प्रेस क्लब सीतामढ़ी का चुनाव जीत गए। इस तरह कार्यकारणी पद पर विजय हुए उम्मीदवार में दयाशंकर सिंह, उमा शंकर यादव, अवध बिहारी उपाध्याय, तथा फणींद्र झा हुए। सभी लोगो को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

प्रेस क्लब, सीतामढ़ी पदाधिकारीयों के अधिकार एवं कर्त्तव्य :- 

अध्यक्ष :- 

(क) संस्था के प्रत्येक बैठक की अध्यक्षता करना;

(ख) किसी विषय पर मतदान के समय पक्ष या विपक्ष में समान मत आने की स्थिति में अपना निर्णयक मत का उपयोग करना;

(ग) कार्यवाही पंजी पर अपना हस्ताक्षर करना ।

सचिव :- 

(क) प्रत्येक बैठक का आयोजन करना;

(ख) बैठक की कार्यवाही को कार्यवाही पंजी में अंकित करना तथा अध्यक्ष से हस्ताक्षर कराकर अपना हस्ताक्षर करना;

(ग) प्रत्येक पंजी एवं कागजातों को सुरक्षित रखना;

(घ) संस्था की ओर से पत्राचार करना;

(ङ) संस्था की आय व्यय का अंकेक्षण कराना;

(च) अध्यक्ष की राय के अनरूप कार्य करना;

(छ) कर्मचारियों की नियुक्ति एवं बर्खास्तगी के आदेश, कार्यकारिणी समिति के सलाह पर करना

(ज) संस्था के हित में कार्य करना;

(झ) आवश्यकता पड़ने पर समिति के पूर्वानुमति के

बीना 250/- रूपये तक व्यय करना;

कोषाध्यक्ष :- 

(क) संस्था के आय व्यय का हिसाब रखना और सचिव के द्वारा बैठक में प्रस्तुत करना;

(ख) सदस्यता शुल्क एवं प्रवेश शुल्क आदि प्राप्त कर रसीद देना;

(ग) संस्था के कोष को किसी निबंधित बैंक या डाकघर में संस्था के नाम पर जमा करना।

कार्यकारिणी समिति के अधिकार एवं कर्त्तव्य :- 

(क) संस्था के चल या अचल सम्पत्ति का उत्तरदायी होना;

(ख) संस्था के सभी कार्यो का सम्पादन विधिवत् करना तथा प्रस्ताव पारित करना;

(ग) उद्देश्य की पूर्ति अन्य वैधानिक कार्य सम्पादित करना;

(घ) उपशाखा का निर्माण करना;

(ङ) संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु विचार विमर्श करना;

(च) संस्था के प्रति होने वाली निर्णयों को बरकरार रखना ।

आम सभा के अधिकार एवं कर्त्तव्य :- 

(क) समिति के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों का निर्वाचन करना;

(ख) संस्था के आय व्यय लेखा पर विचार करना तथा स्वीकृति देना;

(ग) आंकेक्षक की नियुक्ति करना;

(घ) अध्यक्ष की राय से अन्य विषय पर विचार करना ।