सीतामढी :- राशन कार्ड धारियों को ई- केवाईसी करना है अनिवार्य, नही तो बंद होगी राशन

सीतामढी(बोखड़ा) :- एमओ के अध्यक्षता में सभी डीलरो के साथ बैठक बोखड़ा प्रखंड कार्यालय के सभागार में आहूत की गई। जहां राशन कार्डधारियों का शत प्रतिशत ई- केवाईसी को लेकर आपूर्ति पदाधिकारी स्वप्निल राज द्वारा प्रमुखता से बातो को उठाया गया। मौके पर मौजूद सभी डीलरों यानी जन वितरण प्रणाली के सभी विक्रेताओं को निर्देश दिया गया की सभी राशन कार्डधारियों शत प्रतिशत ई- केवाईसी कराना ........

Jul 9, 2024 - 02:14
Jul 9, 2024 - 17:11
 0
सीतामढी :- राशन कार्ड धारियों को ई- केवाईसी करना है अनिवार्य, नही तो बंद होगी राशन

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढी(बोखड़ा) :- एमओ के अध्यक्षता में सभी डीलरो के साथ बैठक बोखड़ा प्रखंड कार्यालय के सभागार में आहूत की गई। जहां राशन कार्डधारियों का शत प्रतिशत ई- केवाईसी को लेकर आपूर्ति पदाधिकारी स्वप्निल राज द्वारा प्रमुखता से बातो को उठाया गया। मौके पर मौजूद सभी डीलरों यानी जन वितरण प्रणाली के सभी विक्रेताओं को निर्देश दिया गया की सभी राशन कार्डधारियों शत प्रतिशत ई- केवाईसी कराना सुनिश्चत करें। आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को अपने अपने सेंटर पर बैनर लगाने का निर्देश दिया। जिसमें यह उल्लेखनीय हो की ई - केवाईसी अनिवार्य हैं। बैठक में डीलरों ने अपनी बातों को रखते हुए कहाँ की बहुत सारे लोग बाहर रहते हैं। साथ ही दस वर्ष से कम व बुजुर्ग व्यक्ति का फिंगर काम नहीं करता हैं।इसके चलते ई- केवाईसी में कठनाई हो रही हैं।मौके पर डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार, डीलर पवन कुमार, मो फैशल, मो सनौअर, कमलेश झा, रामअनेक साह, चंदन कुमार, अमरेश कामत, रामकृष्ण सिंह एवं सदानंद कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0