सीतामढी :- कन्हौली थाना को मिली बड़ी कामयाबी, पिस्टल, जिंदा गोली, धारदार चाकू तथा एक बाइक के साथ तीन शातिर को किया गिरफ्तार
सीतामढी :- कन्हौली थाना द्वारा चलाए गए अभियान में पुलिस ने तीन शातिर को आर्म्स, जिंदा कारतूस तथा धारदार चेक तथा एक टीवीएस के अपाची मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कन्हौली थानाध्यक्ष पु o अ o नी o सेंटू कुमार द्वारा अपने सिपाही विजय कुमार, राहुल कुमार तथा सुजीत कुमार के साथ वाहन चेकिंग, आसूचना संकलन तथा लंबित कांडो के अनुसंधान को लेकर रात्रि के 8:05 बजे थाना से प्रस्थान किए थे। तभी देखा गया की अररिया.........
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढी :- कन्हौली थाना द्वारा चलाए गए अभियान में पुलिस ने तीन शातिर को आर्म्स, जिंदा कारतूस तथा धारदार चेक तथा एक टीवीएस के अपाची मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कन्हौली थानाध्यक्ष पु o अ o नी o सेंटू कुमार द्वारा अपने सिपाही विजय कुमार, राहुल कुमार तथा सुजीत कुमार के साथ वाहन चेकिंग, आसूचना संकलन तथा लंबित कांडो के अनुसंधान को लेकर रात्रि के 8:05 बजे थाना से प्रस्थान किए थे। तभी देखा गया की अररिया चौक के तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देख गाड़ी घुमाकर भागने के प्रयास कर रहे है। जिसे बाल के सहयोग से खदेड़ कर तीनो को पकड़ लिया गया है। गिरफ्तार हुए व्यक्ति को तलाशी के क्रम में वाहन चालक नौसद अंसारी उर्फ छोटे अंसारी पिता० मुसाफिर अंसारी सा०-नोचा गोरहारी चौक थाना-बेला वर्तमान सा०-मुरहाडीह थाना कन्हौली जिला सीतामढ़ी के पास से धारदार एक चाकू बरामद किया गया, वही वाहन पर पैठे दूसरे शातिर मिथुन सेठ पिता स्व रामीश्वर सकिन विशनपुर थाना कन्हौली के पास से एक लोडेड पिस्टल जिसमे एक गोली लगी बरामद किया गया, वही तीसरे शातिर संतोष पाण्डेय पिता राजेंद्र पाण्डेय के पास से दो जिंदा गोली बरामद किया गया है। इन गिरफ्तार शतीरो के पास से बरामद वाहन टीवीएस कंपनी का उजला रंग का आपाची मोटर साईकिल जिसका निबंधन सं०-बीआर30 एस-2941, इंजन नं०-BE4HH2153127 तथा चेचिस नं०-MD634BE40H2H53967 के संबंध में पूछ-ताछ किया गया, तो उनलोगो के द्वारा आर्मस तथा गाड़ी के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात उपरोक्त सभी सामानों को विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त कर कन्हौली थाना कांड सं0-109/24, धारा- 317(5) BNS एवं 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।