सीतामढी :- रेल प्रशासन के आशीर्वाद से सीतामढ़ी विचरण क्षेत्र में लगने लगा मीना बाजार, साथ ही बना बस, जिप और टेम्पो स्टैंड, लोग और यात्री परेशान, अधिकारी मालामाल

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढी :- अधिकारी नही मानते समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक की फरमान को, मामला सीतामढ़ी से जुड़ा है। वल्ड क्लास स्टेशन के निर्माण की घोषणा के बाद स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के बाहर पुराने सभी खान पान की दुकानों के साथ सरकारी बस स्टैंड की ........

सीतामढी :- रेल प्रशासन के आशीर्वाद से सीतामढ़ी विचरण क्षेत्र में लगने लगा मीना बाजार, साथ ही बना बस, जिप और टेम्पो स्टैंड, लोग और यात्री परेशान, अधिकारी मालामाल

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढी :- अधिकारी नही मानते समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक की फरमान को, मामला सीतामढ़ी से जुड़ा है। वल्ड क्लास स्टेशन के निर्माण की घोषणा के बाद स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के बाहर पुराने सभी खान पान की दुकानों के साथ सरकारी बस स्टैंड की एग्रीमेंट रद्द कर उसे बंद करा दिया है।

लेकिन स्थानीय रेल प्रशासन नही मानते डीआरएम की फरसमान को, पैसा की लोभ में आकर बड़े से बड़े अधिकारी अपने कर्तव्य को भूल जाते है। और ऊपर की कमाई के सामने घुटना टेक देते है। यही कारण है की स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर फिर से अवैध खानपान, चाय नाश्ता, फल दुकान के साथ टेम्पो स्टैंड, सरकारी बस स्टैंड, जीप स्टैंड बदस्तूर चल रही है। जिससे स्टेशन के निर्माण कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। इसके साथ साथ यह एरिया गंदगी का एक अड्डा बनता जा रहा है तथा यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां चल रहे अवैध मीना बाजार, टेंपो स्टैंड, बस स्टैंड, जिप स्टैंड को लेकर पूछे जाने रेलवे के दोनो प्रशासनिक टीम राजकीय रेल पुलिस के साथ रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते है। रेल प्रशासन दोनो प्रशासनिक अधिकारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर अपनी पल्ला झाड़ लेते है। स्टेशन का पूरा एरिया क्षेत्र वाहन स्टैंड के कारण जाम रहती उसी। बस स्टैंड, जीप स्टैंड, टेंपो स्टैंड के कारण ट्रेन से उतरने वाले या स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों से रास्ता को लेकर अक्सर वाहन चालकों से तू तू मैं मैं होते रहता है। कोई क्म्पले लेकर अगर रेल प्रशासन के पास पहुंच भी गया तो उसका कोई सुनता तक नहीं है। यह हाल है स्थानीय रेल प्रशासन की आखिर यात्री शिकायत लेकर जय तो कहां जय।

क्या कहते है स्टेशन अधीक्षक :- 

मामले को लेकर पूछे जाने पर स्थानीय स्टेशन अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया की इस तरह की मामले अभी सामने नही आया है। लेकिन इससे से इंकार भी नही किया जा सकता है, आरपीएफ कमांडर अभी छुट्टी पर है। आने दीजिए अपने तरफ से एक मेमो जारी कर विचरण क्षेत्र से मीना बाजार, टेम्पो, बस, तथा जिप स्टैंड को खाली कराया जय, ताकि यात्रियों को आने जाने में कठिनाई नहीं हो तथा कोई विवाद नही हो।