सीतामढ़ी :- डूब्बा पुल से पानी में कूदने से एक बच्चा की मौत, लोग लगा रहे है तरह तरह के कयास

राम सागर प्रसाद, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढी(शिवहर) :- पिपराही थाना क्षेत्र के बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम के पास डूबा पुल के ऊपर से एक 15 वर्षीय लड़का ने कुद लगाकर अपनी ईह लीला को समाप्त कर लिया है। पुल पर से कुद कर आत्म हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में लोग तरह-तरह की कयास लगा रहे है। कोई सेल्फी लेने की मामला बता रहा है तो कोई.......

सीतामढ़ी :- डूब्बा पुल से पानी में कूदने से एक बच्चा की मौत, लोग लगा रहे है तरह तरह के कयास

राम सागर प्रसाद, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढी(शिवहर) :- पिपराही थाना क्षेत्र के बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम के पास डूबा पुल के ऊपर से एक 15 वर्षीय लड़का ने कुद लगाकर अपनी ईह लीला को समाप्त कर लिया है। पुल पर से कुद कर आत्म हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में लोग तरह-तरह की कयास लगा रहे है।

कोई सेल्फी लेने की मामला बता रहा है तो कोई अन्य मामला बता रहा है। मामला शुक्रवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे की है। पुल पर एक साइकिल और चप्पल छोड़कर एक बालक डूबा पुल में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की बात आरिया क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल कायम कर दिया है।घटना की सूचना पर डीएम पंकज कुमार ,पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, एसडीम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार, पिपराही थाना अध्यक्ष संजय स्वरूप पहुंच कर मामले की तहकीकात की तथा खोज के लिए एसडीआरएफ टीम को लगाया गया है। वहीं पिपराही प्रखंड के परसौनी बैज वार्ड नंबर 4 निवासी दामोदर साह के 15 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार वर्ग 9 के छात्र हैं। उनके परिजनों ने बताया कि साइकिल और चप्पल मेरा ही बेटा का है।डूबे हुए बच्चे को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम एवं मृतक के परिजनों एवं रिश्तेदार भी खोजबीन कर रहे हैं। परंतु समाचार लेखन तक डूबे हुए बच्चे अभी तक लापता है। जिस कारण उनके घरवालों में मायूसी छाई हुई है। पिपराही थाना प्रभारी संजय स्वरूप ने बताया है कि जानकारी हुई है लेकिन कौन डुब्बा पुल में छलांग लगाई है पुरी जानकारी नहीं मिल रही है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम को लगा दिया गया है।