सीतामढ़ी :- इंडो - नेपाल सीमा के प्रसिद्ध महावीरी झंडा में आस्था व भक्ति का उमड़ा जन सैलाब

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी :- भारत नेपाल सीमा के प्रसिद्ध महावीरी झंडा मेला के दूसरे दिन रविवार को आस्था व भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा मेला जय बजरंग बली व जय शिव, जय शिव के जयकारे से गूंज उठा। रविवार की दिन में जुलूस के साथ मंडप पूजन निकलना शुरू हुआ। जुलूस अपनी भव्यता........

Nov 11, 2024 - 02:33
Nov 11, 2024 - 22:43
 0
सीतामढ़ी :- इंडो - नेपाल सीमा के प्रसिद्ध महावीरी झंडा में आस्था व भक्ति का उमड़ा जन सैलाब

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढ़ी :- भारत नेपाल सीमा के प्रसिद्ध महावीरी झंडा मेला के दूसरे दिन रविवार को आस्था व भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा मेला जय बजरंग बली व जय शिव, जय शिव के जयकारे से गूंज उठा। रविवार की दिन में जुलूस के साथ मंडप पूजन निकलना शुरू हुआ। जुलूस अपनी भव्यता व शालीनता से मन मोह लिया। परंपरागत हथियारों से लैस अखाड़े में शामिल लोगों का उत्साह चरम पर था। भगवा ध्वज के साथ युवकों का करतब सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा। जुलूस में सबसे आगे बजरंग बली का मंडप था। झंडा मेला स्थल पर जुलूस पहुंचते ही महावीरी झंडा का चक्कर लगा खिलाड़ियों ने करतब दिखाया।वहीं मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले व नाश्ते की दुकानें सजी थीं। मेला में महिलाएं, पुरुष व बच्ची की भीड़ उमड़ती रही। इसी बीच लाउडस्पीकर द्वारा भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। आने-जाने वाले लोगों की सुविधा को लेकर पूजा समिति के सदस्य जगह जगह तैनात रहे। महावीरी झंडा को लेकर ग्रामीण पूरी तरह उत्साहित है। वहीं झंडोत्सव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस भी मुस्तैद है। देर शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने को लेकर लोगों की भीड़ देखी गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0