सीतामढी :- 15 से शुरू दरभंगा और पाटलिपुत्र के मध्य एक जोड़ी नई इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढी (हाजीपुर) :- रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा 15 अगस्त यानी गुरुवार से प्रतिदिन पाटलिपुत्र और दरभंगा के मध्य भाया सीतामढी एक जोड़ी नई इंटरसिटी एक्सप्रेस 15508/15507 का परिचालन किया जायेगा। जिसकी पुष्टि सीपीआरओ हाजीपुर सरस्वती चंद्र ने एक ई- रिलीज .......
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढी (हाजीपुर) :- रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा 15 अगस्त यानी गुरुवार से प्रतिदिन पाटलिपुत्र और दरभंगा के मध्य भाया सीतामढी एक जोड़ी नई इंटरसिटी एक्सप्रेस 15508/15507 का परिचालन किया जायेगा। जिसकी पुष्टि सीपीआरओ हाजीपुर सरस्वती चंद्र ने एक ई- रिलीज जारी कर दिया है।
जिनका विवरण निम्नानुसार है :-
उन्होंने रिलीज के मध्यम से बताया है की 15 अगस्त से प्रतिदिन गाड़ी सं 15508 पाटलिपुत्र-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से शाम 19:30 बजे खुलकर 19:35 बजे दीघाब्रिज हाल्ट, 20:02 बजे सोनपुर, 20:15 बजे हाजीपुर, 21:25 बजे मुजफ्फरपुर, 22:08 बजे रून्नी सैदपुर, 23:10 सीतामढ़ी, 00:05 बजे जनकपुर रोड तथा 00:28 बजे कमतौल रूकते हुए 00:55 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।
वही यह ट्रेन वापसी में 16 अगस्त से प्रतिदिन गाड़ी सं 15507 दरभंगा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस दरभंगा से सुबह के 03.00 बजे खुलकर 03:20 बजे कमतौल, 03:43 बजे जनकपुर रोड, 04:15 बजे सीतामढ़ी, 04:48 बजे रून्नी सैदपुर, 05:45 बजे मुजफ्फरपुर, 06:55 बजे हाजीपुर, 07:10 बजे सोनपुर तथा 07:44 बजे दीघाब्रिज हाल्ट रूकते हुए 08:00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी ।
इस ट्रेन की परिचालन की सूचना ने लोगो में खुशी का माहौल बना गया है। इस ट्रेन को शुरू होने से एक तरफ वाहन मलाको का होश ठिकाने पर है वही स्थानीय लोगो को नाजायज वाहन भरा से छुटकारा मिला है यानी भाड़े के नाम पर आर्थिक सहयोग मिला है। गरीब और कमजोर लोगो को मदद मिली है।