सीतामढ़ी :- बीस साल के बाद फिर हुई भाया सीतामढ़ी - जयनगर सीधा रेल परिचालन, लोगो में खुशी की लहर
सागर कुमार, चम्पारण टुडे सीतामढ़ी ब्यूरो सीतामढ़ी :- दो दशक के इंतजार के बाद रक्सौल से जयनगर भाया सीतामढ़ी उदघाटन स्पेशल ट्रेन संख्या 05216 का स्वागत सीतामढ़ी जंक्शन पर केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका की अध्यक्षता में सीतामढ़ी में किया गया। इस अवसर पर कैट के सचिव आलोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक नीतीश्वर कुमार सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक अशरफ अली अंसारी, यातायात निरीक्षक फणींद्र कुमार, यात्री रामप्रवेश प्रसाद समेत अन्य यात्रीगण उपस्थित थे। ट्रेन का संचालन......

सागर कुमार, चम्पारण टुडे सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी :- दो दशक के इंतजार के बाद रक्सौल से जयनगर भाया सीतामढ़ी उदघाटन स्पेशल ट्रेन संख्या 05216 का स्वागत सीतामढ़ी जंक्शन पर केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका की अध्यक्षता में सीतामढ़ी में किया गया। इस अवसर पर कैट के सचिव आलोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक नीतीश्वर कुमार सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक अशरफ अली अंसारी, यातायात निरीक्षक फणींद्र कुमार, यात्री रामप्रवेश प्रसाद समेत अन्य यात्रीगण उपस्थित थे। ट्रेन का संचालन कर रहे लोको पायलट महेश राम एवं सहायक लोको पायलट जितेन्द्र कुमार भंडारी को फूल माला पहनाकर और प्रसाद देकर माता सीता की धरती पर अभिनन्दन किया गया। जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि जयनगर के लिए ट्रेन, यात्रियों की पुरानी मांग रही थी। उम्मीद है कि आने वाले समय में लम्बी दूरी की ट्रेनों के सीतामढ़ी विस्तार सहित सीतामढ़ी यात्रियों की अपेक्षा अनुसार अन्य मांगे जल्द पूरी होगी। रेलवे द्वारा दी गई सूचना के अनुसार डेमू सवारी गाड़ी नियमित रूप से रक्सौल से जयनगर और जयनगर से रक्सौल भाया सीतामढ़ी होकर चलेगी। जिसकी ट्रेन संख्या 75216/75215 होगी। यह ट्रेन रक्सौल से शाम को 19:35 चलकर घोड़ासहन 20:18, बैरगनिया 21:00, सीतामढ़ी में 21:50 में पहुंचकर अपनी पांच मिनट की ठहराव करते हुए 21:55 में प्रस्थान करेगी, जनकपुर रोड 22:15, दरभंगा 23:05, सकरी 23:50, पंडौल 00:19, मधुबनी 01:06, राजनगर 01:31 में पहुंचकर जयनगर 03:10 पहुंचेगी। जयनगर जाने के लिए ट्रेन सीतामढ़ी से रात्रि 9.50 बजे और वापसी में रक्सौल जाने के लिए सीतामढ़ी में सुबह के 8.02 में खुलेगी।