कोविड स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंचे सभी यात्री कोविफ निगेटिव,

कोविड स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंचे सभी यात्री कोविफ निगेटिव,

सागर कुमार,,सीतामढी,,

नानपुर (सीतामढी) :- पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को पहुंची कोलकाता कोविड सेशल ट्रेनों। इस ट्रेन से कुल 23 यात्रियों ने अपनी यात्रा का अंतिम विराम दिया। स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। ड्रा द्वारा किए गए कोविड टेस्ट में सभी यात्री निगेटिव पाए गए। जिसकी पुष्टि स्थानीय स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने किया है। उन्होंने बताया की इस दौरान मेडिकल टीम के साथ अपनी ड्यूटी बाखुब निभाते हुए ड्रा आरबीएसके के जिला समन्वयक ड्रा राजीव कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।

क्या कहते है प्रभारी ड्रा :-

इस बाबत पूछे जाने पर आरबीएसके के जिला समन्वयक ड्रा राजीव कुमार ने बताया। की बीते दिन जिला समाहर्ता द्वारा एक आदेश जारी किया गया। की लंबी दूरी के ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों का होगा कोविड टेस्ट होना है। जिसके आलोक में स्टेशन पर टीम मौजूद है।

मेडिकल टीम:-

इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी में मौजूद ड्रा० बिकास कुमार, आयुष चिकित्सक रूनी सैदपुर, ड्रा० सोभाना कुमारी आयुष चिकित्सक डुमरा ड्राo नरेंदर कुमार, ड्राo विमल कुमार आयुष चिकित्सक सोनबरसा, ड्रा० महजबीन, आयुष चिकित्सक बथनाहा, 

पैरामेडिकल स्टाफ -

 इस दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पैरामेडकक स्टाफ में राजीव कुमार (फार्मासिस्ट परसौनी), कंचन कुमारी (एएनएम डुमरा), शशिधर कुमार (सदर हॉस्पिटल सीतामढ़ी), चांदनी झा (डीईओ रूनीसैदपुर), चंदन कुमार (सीबीसीई सादर अस्पताल सीतामढ़ी), पूनम शर्मा (एएनएम परिहार), दीपक कुमार (डीईओ बथनाहा), पंकज कुमार (डीईओ चोरौत), रणधीर कुमार (डीईओ मेजारगंज), पंकज कुमार (डीईओ पुपरी) मौजूद थे।

लैब टेक्नीशियन :-

इस दौरान स्टेशन पर लैब टेक्नीशियन में रोहन कुमार मेजरगंज, मधुकर कुमार डुमरा, राघवेंद्र सिंह सुरसंड, संजीत कुमार परिहार व गोविद कुमार सुप्पी मौजूद थे।

इस दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे के दोनो प्रशासनिक विंग रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस की टीम के साथ जिला प्रशासन की दम खम दिखा। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के कमांडर अनिता कुमारी, उप निरीक्षक पीके झा, टी शिव बहादुर, रेल थानाध्यक्ष राज कुमार राम, स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद, नगर परिषद से बबलू तिवारी सहित अन्य पुलिस टीम मौजूद थी। जिनकी भूमिका इस दौरान बेहद ही शरहनीय रही।