सीतामढ़ी :- आधुनिक सुविधाओं से लैस अमिराज फेमिली रेस्टोरेंट एंड कैफेटेरिया का हुआ शुभारंभ
राम सागर प्रसाद, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो सीतामढ़ी :- सीतामढ़ी डुमरा मेन रोड के नाहर चौक स्थित अमिराज फेमिली रेस्टोरेंट एंड कैफेटेरिया का हुआ भव्य शुभारंभ। वैदिक मंत्रोचारण व शंखनाद के बीच आधुनिक सुविधाओं से लैस रेस्टोरेंट का उद्घाटन सीटीआर होटल के संचालक हरिओम प्रसाद, रेस्टोरेंट की संचालिका रजनी राज एवं सुदिष्ट मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर संचालिका रजनी राज ने कहा कि उनकी.....

राम सागर प्रसाद, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी :- सीतामढ़ी डुमरा मेन रोड के नाहर चौक स्थित अमिराज फेमिली रेस्टोरेंट एंड कैफेटेरिया का हुआ भव्य शुभारंभ। वैदिक मंत्रोचारण व शंखनाद के बीच आधुनिक सुविधाओं से लैस रेस्टोरेंट का उद्घाटन सीटीआर होटल के संचालक हरिओम प्रसाद, रेस्टोरेंट की संचालिका रजनी राज एवं सुदिष्ट मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर संचालिका रजनी राज ने कहा कि उनकी तमन्ना थी कि शहर में एक अच्छा रेस्टोरेंट हो, जहां पर्यटक व आमलोग कम बजट में अपने परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठा सके। इस रेस्टोरेंट में इंडियन, साउथ इंडियन एवं चाइनीज लजीज व्यंजनों के साथ-साथ सॉफ्ट व कोल्ड ड्रिंक एवं ग्राहकों की मनपसंद चीजें उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर रेस्टोरेंट के प्रबंधक रविशंकर उर्फ दीपू जी ने बताया कि यहां बर्थडे, रिंग सेरोमनी, शादी की सालगिरह जैसे उत्सवों के लिए भी अच्छी व्यवस्था है। मौके पर डॉ अमित कुमार, राजेश महतो, संजय सिन्हा, अमित कुमार झा, राजेश कुमार झा, अरविंद कुमार, नवीन कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
What's Your Reaction?






