सीतामढी :- भिसा रेलवे स्टेशन पर, पीने की पानी, यात्री शेड, बैठने कि कुर्सी तथा विद्युत व्यवस्था के अलावा सुलभ की घोर अभाव, अधिकारी मौन यात्री परेशान,
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतमढ़ :- सीतामढी जिला मुख्यालय से सटे तकरीबन ढाई किलो मीटर पूरव दिशा में मौजूद भिसा हॉल्ट रेलवे स्टेशन मौजूद है। जहां यात्रियों के सुविधाओं की घोर कमी है। हालांकि रेल प्रशासन द्वारा लगातार बेहतर सेवा की घोषणा कर यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने व रेल की आय ........
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतमढ़ :- सीतामढी जिला मुख्यालय से सटे तकरीबन ढाई किलो मीटर पूरव दिशा में मौजूद भिसा हॉल्ट रेलवे स्टेशन मौजूद है। जहां यात्रियों के सुविधाओं की घोर कमी है। हालांकि रेल प्रशासन द्वारा लगातार बेहतर सेवा की घोषणा कर यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने व रेल की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है। लेकिन, विभागीय उदासीनता और उनकी लापरवाही का नतीजा है कि भिसा हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर सुविधा का विस्तार करने के बजाय समाप्त ही करने का प्रयास किया जा रहा है।
तकरीबन दो से ढाई हजार की यात्रा टिकट यात्रियों के हांथ बेची जाती है।बाबजूद इस रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों के लिए पीने की पानी, बैठने के लिए टेबल तथा वर्षा और सित के साथ धूप से बचाने के लिए यात्री शेड के अलावा विद्युत तथा सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं है। पूरा रेलवे स्टेशन शाम के बाद भूत बंगला बन कर डराता है।
मिली जानकारी के अनुसार इस रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन दो से ढाई सौ से ज्यादा, यानी सालाना तकरीबन एक लाख यात्री रेल द्वारा इस हॉल्ट रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य को जाते है, और और उतना ही यात्री इस रेलवे हॉल्ट स्टेशन पर अपनी यात्रा को विराम देते है।इस रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन तकरीबन साढ़े से तीन हजार रुपए से ज्यादा की टिकट यात्रियों से बेची जाती है। बाबजूद यात्रियों के लिए इस रेलवे स्टेशन पर पीने की पानी, बैठने की कुर्सी, छांव के लिए यात्री शेड तथा विद्युत की के साथ सुलभ शौचालय की व्यवस्था अभी तक मौजूद नहीं है। इस रेलवे स्टेधन के एक नंबर प्लेटफार्म पर पीने के पानी के लिए दो चापा कल दूसरे नंबर प्लेटफार्म पर भी दो चापा कल लगे हुए है। विभागीय कुव्यवस्था के वजह से दोनो प्लेटफार्म पर लगे चारो चापा काम बंद पर है। सुख चुके है। गर्मी की इस मौसम में यात्री को अगर पानी की जरूरत पर गई तो उसे पानी के लिए पैदल स्टेशन से बाहर गुमटी पर जाकर पानी लाना पड़ता है। सालाना लाखो की आय देने वाले इस रेलवे स्टेशन पर पीने की पानी का कोई व्यवस्था नहीं है। जो रेल प्रशासन की खोखली दावे को उजागर करती है।
क्या कहते है स्टेशन अभिकर्ता :-
यात्रियों के लिए स्टेशन पर मौजूद व्यवस्था को लेकर पूछे जाने पर स्टेशन की अभिकर्ता सरिता कुमारी ने बताया की भिसा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए कोई व्यस्था नही है। उन्होंने बताया की इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए पानी की घोर अभाव है, बैठने की कुर्सी नही है, यात्रियों को लेकर यात्री शेड तथा सुलभ शौचालय के साथ बिधूत की व्यवस्था तक नही है। अभिकर्ता ने बताया की पिछले कई माह से मामले को लेकर विभाग के संबंधित अधिकारियों तक मामले की सूचना दे चुके है। बाबजूद अभी तक यात्री हित में एक भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। एक सवाल पर उन्होंने बताया की कई मर्तबा स्टेशन के आईओडबल्यू विनय कुमार को मामले को लेकर बता चुका हूं। बाबजूद स्टेशन पर या रेल यात्रियों के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। उन्होंने बताया की कभी कभी स्थित ऐसा हो जाता हैं की यात्रियो के बच्चे पानी की लिए रो रो कर परिजन को परेशान कर देते है। तो हम लोग घर से लाए पानी को देकर उसे शांत करते है।
बताते चले की सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर रेलखंड के यह ओ हॉल्ट स्टेशन है जो अन्य हॉल्ट स्टेशन से अधिक रेलवे को राजस्व देने वाला हॉल्ट स्टेशन है।देख- रेख व रख- रखाव की कमी का परिणाम है की भिसा हॉल्ट स्टेशन पर पानी कल खराब हो गया है। विभागीय अधिकारियों की तत्परता में कमी के कारण गर्मी का मौसम में पीने की पानी, यात्री शेड, बैठने की कुर्सी तथा विद्युत के साथ सुलभ शौचालय तक का व्यवस्था नहीं है। ऐसे में विभाग द्वारा कोई मुस्तैदी नहीं दिख रही है। सपरिवार मुजफ्फरपुर, दरभंगा यात्रा करने वाले संजय कुमार, गोबिद कुमार अधिवक्ता, विवेक चौधरी, नरायणपुर के राजेश प्रसाद, हार्ड वेयर व्यवसायी पंकज कुमार आदि ने बताया कि स्टेशन पर पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाहर से महंगे दामों में पानी खरीदने की विवशता है। इस बीच अगर समय की कमी हो तो बिना पानी के ही यात्रा करनी पड़ती है।
क्यू की इस स्टेशन से पीनी की पानी केलिए स्टेशन के बाहर गुमटी पर जाना पड़ता उसी। डुमरा की पुष्पा देवी, अरुणा कुमारी, आदि ने कहा कि बच्चों के साथ यात्रा करना है तो घर से ही पानी लेकर निकलते हैं। उन्होंने कहा की कम से कम इस हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर एक सुलभ शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। कभी कभी हम लोगों को भी परेशान होना पड़ता।