सीतामढ़ी :- बनौल मुखिया ने तबादला किए गए कर्मियों को किया सम्मानित
सीतामढी :- बोखड़ा प्रखंड के बनौल पंचायत की मुखिया कुमारी अर्चना ने अपने आवासीय परिसर में तबादला किए गए अधिकारियों व कर्मियों को बिदाई के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया, कार्यक्रम में उपस्थित तकनीकी सहायक गणेश कुमार, लेखपाल सह आईटी सहायक .......

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढी :- बोखड़ा प्रखंड के बनौल पंचायत की मुखिया कुमारी अर्चना ने अपने आवासीय परिसर में तबादला किए गए अधिकारियों व कर्मियों को बिदाई के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया, कार्यक्रम में उपस्थित तकनीकी सहायक गणेश कुमार, लेखपाल सह आईटी सहायक अमित कुमार साहू एवं पंचायत कार्यपालक सहायक अमित कुमार पासवान के अलावा तकनीकी सहायक चंदन कुमार व पंचायत कार्यपालक सहायक राकेश कुमार के तबादले पर अपनी ओर से उनके सम्मान में बिदाई सह अंग वस्त्र एवं डायरी व कलम देकर सम्मानित करते हुए बिदाई दी गई।
तथा इस दौरान इन सभी गणमान्य अधिकारियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर यादव वार्ड सदस्य, सरपंच प्रतिनिधि व बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद थे।
What's Your Reaction?






