सीतामढी :- बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा 14 मार्च को बनाये गये 146 परीक्षा केंद्र, 8260 नवसाक्षर होंगे शामिल

सागर कुमार,,सीतामढी,,
सीतामढ़ी :- आगामी 14 मार्च को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा की सफलता के लिये डुमरा बीआरसी पर डीपीओ कुमार शशिरंजन कि अध्यक्षता में साक्षरता कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी साक्षरता केंद्रों पर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नवसाक्षरों को शामिल कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज के शिक्षा सेवक अभी से नवसाक्षरों का परीक्षा के लिये पंजीकरण करना शुरू कर दे। परीक्षा पूर्णतः उत्सवी माहौल में मनाया जाये, इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। एस आर जी संजय कुमार मधु ने बताया कि महापरीक्षा के लिये जिला में 146 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमे 8260 नवसाक्षर शामिल होंगे। प्रत्येक प्रखंड में एक आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा।
परीक्षा में पढ़ना लिखना व गणित विषय की परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा के दिन जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। प्रत्येक दो घंटे पर नवसाक्षरों की उपस्थिति की सूचना नियंत्रण कक्ष को देना है,ताकि राज्य को ससमय सूचना दिया जा सके। परीक्षा का सफल संचालन के लिये बीईओ, संकुल समन्वयक, व केआरपी परीक्षा केंद्र का अनुश्रवण करेंगे। परीक्षा 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगी। नवसाक्षर इस बीच कभी भी परीक्षा दे सकते है।केंद्र पर कोबिड 19 के नियमों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होगा। मौके पर बीईओ डुमरा पूनम कुमारी, के आर पी संजय कुमार, नवीन कुमार, प्रमोद कुमार, लालबाबू राय, सुधीर कुमार, वीरेंद्र कुमार,शैल देवी,रीता कुमारी, मंदाकिनी कुमारी, कल्पना कुमारी, हेमलता कंचन, कर्पूर देवी, नेक मोहम्मद, मनोज कुमार, चंदन बैठा समेत सभी के आर पी मौजूद थे।
What's Your Reaction?






