सीतामढ़ी :- इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारी छूट पर भारत गौरव - ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ दक्षिण भारत यात्रा होगी
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो सीतामढ़ी :- भारतीय रेलवे की शाखा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उधम मिनीरज) की क्षेत्रीय कार्यालय पटना से देखो अपना देश के तहत "भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है। उक्त बाते एक प्रेस वार्ता के दौरान आईआरसीटीसी पटना से पहुंचे संजीव......

( 11 रात / 12 दिन) यात्रा तिथि -27. 03. 2025
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी :- भारतीय रेलवे की शाखा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उधम मिनीरज) की क्षेत्रीय कार्यालय पटना से देखो अपना देश के तहत "भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है। उक्त बाते एक प्रेस वार्ता के दौरान आईआरसीटीसी पटना से पहुंचे संजीव कुमार, मुख्य पर्यवेक्षक (पर्यटन), संतोष कुमार, पर्यटन सहायक (पर्यटन), ऋषि कुमार, पर्यटन सहायक द्वारा जानकारी उपलब्ध कराया गया है। इन्होंने बताया कि इस ट्रेन सफर की एक खास बात और है, अगर एक ग्रुप में कम से कम दस व्यक्ति एक साथ यात्रा टिकट लेते है, उनको प्रतिव्यक्ति 750/- रुपए के हिसाब से प्रति व्यक्ति छूट भी मिलेगी।
यह पर्यटक ट्रेन 27 मार्च 2025 को बेतिया से खुलेगी जो सगौली, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामदि, दरभंगा, समस्तीपुर, मुज्जफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे की तिरुपति (श्री बालाजी दर्शन), रामेश्वरम (श्री रामनाथस्वामी मंदिर), मदुरै (मीनाक्षी अम्मन मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक) एवं श्रीशैलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) का दर्शन कराते हुए, 07.अप्रैल.2025 को वापस लौटेगी।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव : ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ दक्षिण भारत यात्रा का शुभारंभ बेतिया रेलवे स्टेशन से शुरू होगी।
बेतिया रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 27 मार्च की सुबह के 07:00 बजे अपने गंतव्य को प्रस्थान करेगी, जो सगौली सुबह के 07:20 में, रक्सौल 08:05 में, बैरगनिया 09:15 में, सीतामढ़ी 09:50 में पहुंच कर अपनी 10 मिनट की ठहराव करते हुए प्रस्थान करेगी, दरभंगा 11:40 में, समस्तीपुर 12:50 में, मुजफ्फरपुर 14:20 में, हाजीपुर 15:20 में, पाटलिपुत्र 16:10 में, आरा 17:10 में, बक्सर 18:00 में, दिलदार नगर 18:50 में, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रात्रि के 21:00 पहुंचेगी, जहां ये ट्रेन वहां से यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु भक्तों को लेकर 21:10 में प्रस्थान करेगी, जो 28 मार्च को पूरा दिन सफर करते हुए 29 मार्च के दिन दोपहर 14:30 बजे रानीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जहां यह ट्रेन 30 और 31 मार्च की पूरी दिन ठहराव करेगी। इस दौरान तिरुपति जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आगमन, रात्रि भोजन के लिए होटल में स्थानांतरण तथा तिरुपति में रात्रि विश्राम होगी। तिरुपति दर्शन (तिरुपति बालाजी) के लिए पूरा दिन निःशुल्क तथा तिरुपति में रात्रि विश्राम होगी।इस बीच तिरुपति दर्शन (तिरुपति बालाजी) और पद्मावती मंदिर के लिए पूरा दिन निःशुल्क। तिरुपति से रामेश्वरम के लिए 31 मार्च की रात्रि 21:00 प्रस्थान करेगी। रात भर ट्रेन से यात्रा करते हुए 01 अप्रैल को कुदाल नगर सुबह के 08:15 में पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 अप्रैल को 23:00 बजे अपने अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान करेगी। इस बीच यात्रियों को कोन/मदुरै/मान मदुरै में आगमन और सड़क मार्ग से रामेश्वरम स्थानांतरण। आगमन के बाद रामेश्वरम में रात्रि भोज और रात्रि विश्राम। इस दिन दर्शन के लिए रामनाथन स्वामी मंदिर लेजाया जाएगा।जहां भगवान शिव के दर्शन के सुबह कन्याकुमारी। विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर आगमन। गांधी मंडपम। कन्याकुमारी मंदिर का भ्रमण स्वयं करें। दर्शन के बाद आगे की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन पर स्थानांतरण। बाद दोपहर का भोजन करेंगे और रामेश्वरम से मदुरै के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। आगमन के बाद मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करेंगे और कन्याकुमारी के लिए ट्रेन में सवार होंगे। 03 अप्रैल की रात्रि 21:00 यह ट्रेन अपने अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान करेगी।जो 4 अप्रैल कि पुरी दिन सफर करने के बाद 5 अप्रैल की सुबह 03:00 बजे मार्कापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। और अपने अगले पड़ाव को जाने के लिए यह ट्रेन रात्रि के 23 बजे प्रस्थान करेगी। इस बीच यात्रियों को मार्कापुर रोड रेलवे स्टेशन पर आगमन होगी जहां नाश्ते के बाद बस धोने और परिवर्तन द्वारा आवास के लिए आगे बढ़ें ज्योतिर्लिंग दर्शन के बाद मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आगे की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन पर आगे बढ़ेंगे। फिर यह ट्रेन 6 अप्रैल की रात्रि 09:00 पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी। 07 अप्रैल को यह ट्रेन सीतामढ़ी 19:40 में, बैरगनिया 21:10 में, बेतिया 22: 30 में पहुंचेगी।
What's Your Reaction?






