सीतामढ़ी :- नेपाल में चुनाव को लेकर गुरुवार की देर रात से भरत - नेपाल बॉर्डर 72 घंटे के लिए सील
नेपाल में चुनाव को लेकर गुरुवार की देर रात से नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे के लिए भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। दरअसल नेपाल में रविवार को प्रतिनिधि सभा व प्रदेश सभा का चुनाव होना है। जिसको लेकर गुरुवार की रात 12 बजे से बॉर्डर बंद कर दिया जाएगा। रविवार की रात 12 बजे के बाद...............

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी (ब्यूरो)
सीतामढ़ी :- नेपाल में चुनाव को लेकर गुरुवार की देर रात से नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे के लिए भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। दरअसल नेपाल में रविवार को प्रतिनिधि सभा व प्रदेश सभा का चुनाव होना है। जिसको लेकर गुरुवार की रात 12 बजे से बॉर्डर बंद कर दिया जाएगा। रविवार की रात 12 बजे के बाद बॉर्डर खोल दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवा के लिए बॉर्डर खोले जाएंगे। बताते चलें कि दोनों ही देश के लोग रोजगार के लिए इधर से उधर आते जाते हैं। जिन्हें 4 दिन तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कई भारतीय लोगों का संबंध भी नेपाल में है। ऐसे लोगों को काफी परेशानी होगी। प्रतिदिन भारतीय सीमा पर खरीदारी करने हजारों की संख्या में पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानियां होगी तो वहीं व्यापारियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। नेपाल के जनकपुर धाम जयनगर (भारत) के बीच रेल परिचालन को भी अगले 4 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं भारत नेपाल बस सेवा को भी बंद रहेगा। सोमवार को नेपाल में चुनाव होना है। इसको लेकर अभी से ही बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहन को सघन जांच की जा रही है। इतना ही नहीं नेपाल में चुनाव के दौरान शराब की भी दुकानें चुनाव अवधि तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। चुनाव के मद्देनजर नेपाल प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया।