सीतामढी :- मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय के झंडा चौक पर चला बुलडोजर
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढी(मेजरगंज) :- प्रखंड के हरपुर कला में शुक्रवार को हाई कोर्ट के निर्देश पर 19 स्थाई मकान एवम 16 अस्थाई घरों पर सरकारी बुलडोजर चला। सीओ विनीता कुमारी एवम सब इंस्पेक्टर शिवचंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस एवम 20वीं बटालियन के दर्जनों जवानों के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सीओ विनीता ने बताया कि उच्च न्यायालय में स्थानीय इंद्रकांत झा द्वारा दायर कांड संख्या ....
-- हरपुर कला में हाईकोर्ट के निर्देश पर 19 स्थाई घर एवम 16 अस्थाई घरों पर चला जेसीबी
-- सड़क पर अतिक्रमण मुक्ति अभियान में दर्जनों दुकान धरासायी
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढी(मेजरगंज) :- प्रखंड के हरपुर कला में शुक्रवार को हाई कोर्ट के निर्देश पर 19 स्थाई मकान एवम 16 अस्थाई घरों पर सरकारी बुलडोजर चला। सीओ विनीता कुमारी एवम सब इंस्पेक्टर शिवचंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस एवम 20वीं बटालियन के दर्जनों जवानों के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सीओ विनीता ने बताया कि उच्च न्यायालय में स्थानीय इंद्रकांत झा द्वारा दायर कांड संख्या 9179 /20 के आदेश के आलोक में बरसों से सड़क के किनारे अतिक्रमण कर अपना आशियाना बना रखे लोगों को दो बार नोटिस दिया गया। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटने पर प्रशासन द्वारा को एसएसबी के सहयोग से
सड़क पर बने घर एवं झोपड़िया को जेसीबी से हटाया गया। हरपुर कला में रामजानकी मन्दिर के समीप से 19 लोगों के अस्थाई एवं 16 लोगों के अस्थाई घर बनाया गया था। जिसे जेसीबी के द्वारा हटाया गया। वही मेजरगंज के झंडा चौक पर पिछले कई वर्षों से सड़क को अतिक्रमण कर उस पर दुकान लगाने एवं अतिक्रमण करने के कारण सड़क पर बने अवैध शेड एवं झोपड़िया पर भी प्रशासन की बुलडोजर चली है।
जिसमें दर्जनों दुकान हटाए गए। मौके पर को विनीता पुअनी शिवचंद यादव के साथ स्थानीय पुलिस बल एवं दर्जनों एसएसबी के जवान शामिल थे।