सीतामढी :- जम्मू कश्मीर से धारा 370 का अंत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान का परिणाम

सीतामढी :- जम्मू कश्मीर से धारा 370 का अंत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान का परिणाम

-- भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की ओर से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर गोष्ठी आयोजित

सागर कुमार,,सीतामढी,,

सीतामढी :- भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ देवेश कुमार की अध्यक्षता में गायत्री विवाह भवन सीतामढ़ी के सभागार में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश चंद्र झा, ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक अनिल कुमार यादव ने की। परिहार भाजपा विधायक गायत्री देवी ने कहा राष्ट्रवाद के प्रणेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान का परिणाम है कि आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 का अंत हुआ है । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया ।पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले बलिदानी मुखर्जी भारत के इतिहास में अमर है। विपक्षियों के झांसे में ना आकर हमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए ।साथ ही उन्होंने कहा बंगाल की धरती पर भारतीय जनता पार्टी तीन से तेहत्तर सीट जीती है, यह भाजपा की जीत है ।लेकिन वर्षों से शासन किए कांग्रेस शून्य पर आउट हो गए, यह राष्ट्रवाद की जीत है ।भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने कहा एक देश दो निशान दो प्रधान के नियम का अंत कर भारत के प्रधानमंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा से कानून पारित कर धारा 370 का अंत किया। और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना। भारतीय जनसंघ के काल से दीपक की रोशनी से प्रकाशित होने वाली भाजपा आज विश्व में अपने सिद्धांतों से जानी जाती है। 23 जून को बलिदान दिवस के अवसर पर सभी बूथ पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की उपलब्धियों की चर्चा करनी है, और वृक्षारोपण कार्यक्रम करना है।

गुरुवार के विचार गोष्ठी में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफेसर उमेश चंद्र झा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनकर पंडित, जिला महामंत्री नंद किशोर सिंह, अरुण कुमार गोप ,आशुतोष कुशवाहा,जिला मंत्री विनोद कुमार, जिला मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार, आईटी सहसंयोजक अवनीश कुमार ,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक अनिल कुमार यादव ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजक संजय कुमार पप्पू,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल रणवीर आनंद, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी समिति के सदस्य उमेश यादव ने कार्यक्रम में अपने विचार रखें।