सीतामढी :- रीगा चीनी मिल का चौथा टेन्डर, सीएम करे हस्तक्षेप अन्यथा आन्दोलन होगा तेज
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढी :- लंबे इंतजार के बाद रीगा चीनी मिल के लिक्विडेटर नीरज जैन ने 1अगस्त को रीगा चीनी मिल का चौथा टेन्डर आमंत्रित किया है।संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उतर बिहार के अध्यक्ष डा आनन्द किशोर, जिलाध्यक्ष,जलंधर यदुबंशी, उपाध्यक्ष शिवशंकर मंडल तथा रीगा अध्यक्ष पारसनाथ सिंह.......
--डबल इंजन की सरकार मिल चलाने के अपने घोषणाओं पर करे अमल।
-- मिल नही चलने का अपयश सीएम पर हीं होगा।
-- मिल क्षेत्र के गांव-गांव से सीएम को मेल भेजने की नेताओं ने की अपील।
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढी :- लंबे इंतजार के बाद रीगा चीनी मिल के लिक्विडेटर नीरज जैन ने 1अगस्त को रीगा चीनी मिल का चौथा टेन्डर आमंत्रित किया है।संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उतर बिहार के अध्यक्ष डा आनन्द किशोर, जिलाध्यक्ष,जलंधर यदुबंशी, उपाध्यक्ष शिवशंकर मंडल तथा रीगा अध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने सीएम को मेल भेजकर आग्रह किया है, कि दुर्भाग्य है कि तीन टेन्डर विफल हो चुका है, चौथा टेन्डर सफल हो इसके लिए सी एम नीतीश कुमार सीधा हस्तक्षेप करे किसी उधमी को आगे लायें या बिहार के चालू मिलों के किसी मिल मालिक से रीगा चीनी मिल चलबायें, हर हाल में मिल चलना चाहिए।क्योंकि समय मात्र 14 दिन है। इस बार टेन्डर विफल हुआ तो मिल और उसकी संपति बैंक को हस्तगत हो जायगा तथा मिल चलाना मुश्किल हो जायगा। वैसे भी लगातार ध्वस्त हो रहे मिल को इस वर्ष नही चलाया गया तो उसका भविष्य अंधकारमय हो जायगा तथा उसके सभी संयंत्र सड जायेंगे।
डबल इंजन के सी एम तथा गृहमंत्री के रीगा चीनी मिल चलाने के बार-बार के घोषणा पर अमल होना हीं चाहिए।डबल इंजन की बिहार सरकार में हीं मिल बंद हुआ था अगर मिल नही चला तो अपयश सी एम के हीं माथे होगा।
लाखों किसान-कामगारों का जीवन इस मिल से जुडा हुआ है अगर डबल इंजन की सरकार में मिल नही चला तो कब चलेगा ? सरकार मिल चलाने की दिशा में कारगर पहल नही करेगी तो किसान आन्दोलन तेज करेगा।किसान नेताओ ने मिल क्षेत्र के गांव-गांव के किसानो तथा किसान नेताओं से रीगा चीनी मिल चालू कराने हेतू मुख्य मंत्री को पत्र तथा मेल भेजने की अपील की है।