सीतामढी :- सावन की पहली सोमवारी पर सुकेश्वर मंदिर में दिखे श्रद्धालुओं की अपार भीड़
सीतामढी(मेजरगंज) :- सावन की पहली सोमवारी पर प्रखंड के सुप्रसिद्ध बाबा सुकेश्वर नाथ मंदिर समेत सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। रविवार की संध्या ही गाजे-बाजे के साथ हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालु प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बागमती नदी से जल लेकर सुबह प्रखंड के बसबिट्टा मरपा सिरपाल अवस्थित सुकेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे। भक्तों के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान ......

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढी(मेजरगंज) :- सावन की पहली सोमवारी पर प्रखंड के सुप्रसिद्ध बाबा सुकेश्वर नाथ मंदिर समेत सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। रविवार की संध्या ही गाजे-बाजे के साथ हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालु प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बागमती नदी से जल लेकर सुबह प्रखंड के बसबिट्टा मरपा सिरपाल अवस्थित सुकेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे। भक्तों के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहे थे। सीमावर्ती क्षेत्र होने से हजारों की तादात में नेपाल के विभिन्न गांव से श्रद्धालु भक्तगण पहुंच भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना व उनपर जलाभिषेक की। खासकर युवक और युवतियों में आस्था का उत्साह देखा गया। जगह-जगह लोगों द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर में मंदिर के समिति द्वारा दूर दराज से आए भक्तगण के लिए टेंट, पंडाल व भोजन पानी का प्रबंध किया गया था। विधि व्यवस्था को लेकर थाना से मंदिरों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।