सीतामढी :- इरादे नेक हो तो कामयाबी कदम चूमती है, जिला स्तर पर हिंदराईज कोविड मुक्त समाज बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने में सबसे आगे,

सीतामढी :- इरादे नेक हो तो कामयाबी कदम चूमती है, जिला स्तर पर हिंदराईज कोविड मुक्त समाज बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने में सबसे आगे,

सागर कुमार,,सीतामढी,, 9525057710

सीतामढी :- दिमाग से उतर कर अब हिंदराइज लोगो के दिल में सामने लगी है। यह, वह संस्था है जो बिना किसी लोभ, लालच को इस दौरान सीतामढ़ी जिला को कोविड मुक्त समाज बनाने में अपनी ताकत झोंक डाली है। संस्था सीतामढ़ी आई तो अकेली थी। लेकिन अब धीरे धीरे अपनी एक बेहतर टीम बनाने में उस मुकाम को छूती जा रही है। जो शायद जिले के कोई भी सामाजिक संस्था अब तक नही पहुंच पाई है। निरंतर हिंदरसीज की टीम हर गल्ली मुहल्ला में घूम घूम तथा अपने द्वारा सार्वजनिक किए कॉल सेंटर के नंबर के माध्यम से चाहे कोई गरीब हो या निम्न परिवार या पैसे वाले। जो इस वैश्विक महामारी के शिकार हुए है। ऐसे लोगो को निःशुल्क सेवा प्रदान करने में लगी है। शुक्रवार को इसी कड़ी मे यह संस्था स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंच रेल और रेल यात्रियों की सुरक्षा प्रदान करने वाली राजकीय रेल थाना में पहुंच थानाध्यक्ष राज कुमार राम से संस्था से पहुंचे लोगो में नरेंद्र कुमार, बाल बोध झा, वकील कुमार, रोहित शर्मा, ओम प्रकाश, सोनू कुमार, आयुष कुमार ने रूबरू होकर कोविड के ऐगेंस काम करने वाली कुछ स्टूमेंट प्रदान किया है। इस दौरान हिंदाराइज के द्वारा थाने में एक सिनेटाइज मदन, एक थर्मल स्क्रेनिग मसीन, एक ऑक्सी मीटर के साथ मास्क उपलब्ध कराया है। इस दौरान मौके पर मौजूद एएसआई आमोद कुमार सिंह, डीपीसी सतेंद्र मंडल, सिपाही रमेश कुमार, प्रमोद उपाध्याय, गुलशन कुमार,संतोष कुमार, मृण्तुंजय कुमार, पूनम कुमारी, म.सी. प्रतिमा कुमारी, निशा कुमारी, अस्मिता कुमारी, हवलदार राम मानी यादव ने संस्था से जुड़े लोगो को स्धान्यवाद किया।